पब में झूम रहे थे लोग सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर अचानक पहुंची पुलिस फिर

Psychedelic Party in Pub: पुलिस को पब में ड्रग पार्टी होने की सूचना मिली थी. इसके बाद अचानक से पब पर छापा मारा गया. छानबीन के बाद 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पब में झूम रहे थे लोग सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर अचानक पहुंची पुलिस फिर
हैदराबाद. ड्रग पार्टी और रेव पार्टी की खबरें अक्‍सर सामने आती रहती हैं. देश कि विभिन्‍न हिस्‍सों में समय-समय पर ऐसे वाकये सामने आते रहते हैं. ताजा मामला हैदराबाद के साइबराबाद में सामने आया है. एक पब में ड्रग पार्टी होने की सूचना मिली थी. साइबराबाद पुलिस ने इस बाबत सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिलने के बाद टीम का गठन किया और पब पर हमला कर दिया. वहां मौजूद लोगों की जांच की गई और उसके बाद 24 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं, पब का मालिक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, हैदराबाद में एक पब पर छापेमारी के बाद मल्‍टीनेशनल कंपनी के कर्मचारियों और दो DJ (डिस्क जॉकी) ऑपरेटर्स समेत 24 लोगों को कथित तौर पर मादक पदार्थ का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर साइबराबाद पुलिस तेलंगाना मादक पदार्थ निरोधक ब्यूरो, निषेध एवं आबकारी (राज्य कार्य बल) के दलों ने एक संयुक्त अभियान में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात्रि को पब पर छापा मारा. ड्रग्‍स के इस्तेमाल की जांच में पॉजिटिव पाये गए 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ‘शराब और पोल डांसर..,’ रेव पार्टी में मौज कर रहे थे लड़के-लड़कियां, थोड़ी देर बाद यूं उतरा नशा, देखें Video साइकेडेलिक पार्टी अधिकारियों ने आगे बताया कि जानकारी मिली थी कि पब मालिक ‘साइकेडेलिक पार्टी’ नाम से एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. यह पार्टी मुख्य रूप से नशीले पदार्थ और मादक पदार्थ का सेवन करने वालों को प्रोत्साहित करता है. इसके बाद दलों ने पब पर छापा मारा. पुलिस रेड की सूचना मिलते ही पब का मालिक मौके से फरार हो गया. आगे की जांच में पता चला कि पब के प्रबंधकों, आयोजकों ने भागीदारों के साथ मिलकर जानबूझकर नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों को ‘साइकेडेलिक पार्टी’ मनाने के लिए प्रोत्साहित किया. अपनी इच्‍छा से ड्रग्‍स लेने की बात पुलिस ने बताया कि ड्रग का सेवन करने वालों ने स्वेच्छा से नशीले पदार्थों के सेवन की बात स्वीकार की है. पुलिस टीम ने इस बाबत तमाम तरह की जानकारियां इकट्ठी कर ली हैं. बता दें कि देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में ड्रग्‍स पार्टी की खबरें अक्‍सर सामने आती रहती हैं. रेव पार्टी में भी कई बार मादक पदार्थों के सेवन की बात सामने आ चुकी है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तरी भी करती रही है. अब हैदराबाद में इसी तरह का मामला सामने आया है. Tags: Crime News, Hyderabad News, Rave partyFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 22:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed