खुले आसमान के नीचे अनोखा स्‍कूल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर जीरो रिजल्‍ट कर देगा दंग

सुल्तानपुर में देश और दुनिया का सबसे अनोखा स्‍कूल गोमती नदी के किनारे, खुले आसमान के नीचे लगता है. यहां यूनीफार्म जरूरी नहीं है तो स्‍कूल के ब्‍लैक बोर्ड, डेस्‍क-बेंच जैसा कुछ नहीं है लेकिन यहां के टीचर इंजीनियर होते हैं. देश के जाने-माने संस्‍थान कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट्स यहां पढ़ाते हैं. कस्बा स्थित यह निशुल्क पाठशाला बीते 13 सालों से चल रही है और इसमें 150 स्‍टूडेंट्स पढ़ने आते हैं. उन्हें लेखन और शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाती है. अनोखी पहल करने वाले कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के पूर्व छात्र चेतन गिरी ने बताया कि यहां कक्षा एक से 10 तक के गरीब बच्चों को स्कूली पाठ्यक्रम के साथ-साथ उन्हें तकनीकी शिक्षा भी दी जाती है. यहां पढ़ने वाले कई बच्‍चे अब अपने परिवार को सहारा दे रहे हैं.

खुले आसमान के नीचे अनोखा स्‍कूल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर जीरो रिजल्‍ट कर देगा दंग