Handicraft Products:यूपी में यहां की महिलाएं स्वरोजगार के सपने को कर रहीं साकर
Handicraft Products: मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं हैं. यहां सैकड़ों गृहणी महिलाओं को स्वरोजगार के जरिये काम मिल रहा है. ये महिलाएं घर के काम काज के साथ-साथ अपने बिजनेस को भी संभाल रहीं हैं. इन महिलाओं की कमाई का जरिया हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट बना है. सभी महिलाएं गाय के गोबर से होम डेकोरेशन के सामान बना रहीं हैं.
