भारत-पाकिस्तान विभाजन रद्द होना चाहिए या मुस्लिम चले जाएं पाकिस्तान- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

जबलपुर पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदजी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का विभाजन रद्द हो जाना चाहिए. साथ ही कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान के विभाजन को स्वीकार किया जाना है तो फिर भारत के मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए, क्योंकि भारत और पाकिस्तान का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था

भारत-पाकिस्तान विभाजन रद्द होना चाहिए या मुस्लिम चले जाएं पाकिस्तान- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
अभिषेक त्रिपाठी जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भारत-पाकिस्तान के विभाजन को लेकर विवादित बयान दिया है. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद जी के उत्तराधिकारी के रूप में नव प्रतिष्ठित शंकराचार्य श्री द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और श्री ज्योतिर्मठके शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के छह नवंबर को जबलपुर शहर में प्रथम नगर आगमन पर भव्य शोभायात्रा एवं स्वागत वंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदजी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का विभाजन रद्द हो जाना चाहिए. साथ ही कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान के विभाजन को स्वीकार किया जाना है तो फिर भारत के मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए, क्योंकि भारत और पाकिस्तान का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था. उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले 1947 में मुसलमानों ने धर्म के आधार पर पाकिस्तान लिया था, लेकिन तब बहुत से मुसलमान भारत में रह गए. हमसे टूटकर बना देश ही आज हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है. यदि विभाजन असफल हुआ है तो उसे रद्द कर देना चाहिए. अगर विभाजन रद्द नहीं होता है तो मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. नव प्रतिष्ठित शंकराचार्यों के आगमन की तैयारियां पिछले तीन-चार दिन से चल रही थी. रविवार को जब धर्माचार्यों का आगमन हुआ तो शहर में शोभा यात्रा निकालकर धर्माचार्यों का स्वागत किया गया. रविवार को द्वारका शारदा पीठ के नव प्रतिष्ठित शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती एवं ज्योतिष पीठ के नव प्रतिष्ठित शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के प्रथम आगमन पर शहरवासियों में उत्साह की लहर दिखाई दी सभी ने जोश के साथ धर्माचार्यों का स्वागत किया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: India pakistan, India Pakistan Relations, Indo Pak Partition, Jabalpur news, Mp newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 16:41 IST