UP के इस शहर में निभाई जाती है अनोखी परंपरा यहां लोग कब्र पर बरसाते हैं चप्पल

आमतौर पर मजारों पर जाकर दुआ मांगी जाती है, लेकिन एक ऐसी मजार भी है जिसकी खिदमत जूते चप्पलों से की जाती है. दुनियाभर में अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जानी वाली इस लोकप्रिय मजार को चुगलखोर की मजार के नाम से जाना जाता है. चुगलखोर की यह अजीब मजार इटावा मुख्यालय से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर दतावली गांव के पास बरेली ग्वालियर मार्ग पर एक खेत में बनी है.

UP के इस शहर में निभाई जाती है अनोखी परंपरा यहां लोग कब्र पर बरसाते हैं चप्पल