PM मोदी ने मंगलुरु में कई प्रोजेक्ट्स का किया आगाज मेक इन इंडिया के विस्तार को बताया जरूरी
PM मोदी ने मंगलुरु में कई प्रोजेक्ट्स का किया आगाज मेक इन इंडिया के विस्तार को बताया जरूरी
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को जिस प्रकार देश ने प्राथमिकता बनाया है, उसका बहुत अधिक लाभ कर्नाटक को मिला है. कर्नाटक राज्य सागरमाला योजना के सबसे बड़े लाभार्थियों में एक है.
मंगलुरु. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोच्चि से कर्नाटक के मंगलुरु (Mangaluru) पहुंचे हैं. उन्होंने यहां करीब 3800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘विकसित भारत के निर्माण के लिए देश के मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर और ‘मेक इन इंडिया’ का विस्तार करना बहुत जरूरी है. बीते कई सालों में देश में पोर्ट लेड डेवलपमेंट को विकास का एक अहम मंत्र बनाया गया है. इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि सिर्फ 8 वर्षों में भारत के पोर्ट्स की कैपेसिटी लगभग दोगुनी हो गई है. पिछले 8 वर्षों में देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को जिस प्रकार देश ने प्राथमिकता बनाया है, उसका बहुत अधिक लाभ कर्नाटक को मिला है. कर्नाटक राज्य सागरमाला योजना के सबसे बड़े लाभार्थियों में एक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 15:24 IST