3 साल बाद फिर आमने-सामने होंगे पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग जानें 9 सालों कितनी बार हुई मुलाकात
3 साल बाद फिर आमने-सामने होंगे पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग जानें 9 सालों कितनी बार हुई मुलाकात
PM Narendra Modi- Xi Jinping Meeting: सबकी नजरें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के संभावित मुलाकात पर टिक गई हैं. उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकात मिर्जियोयेव के आमंत्रण पर पीएम मोदी समरकंद के होनेवाली शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेंगे. 15-16 सितंबर को SCO का सम्मेलन होगा.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज़्बेकिस्तान में अगले हफ्ते होने वाले SCO सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी कुछ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. अब ऐसे में सबकी नजरें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के संभावित मुलाकात पर टिक गई हैं.
बता दें, अगर दोनों नेताओं के बीच आपसी मुलाकात और द्विपक्षीय बातचीत होती है तो LAC विवाद के बाद ऐसा पहली बार होगा जब दोनों नेता आमने सामने होंगे और बातचीत करेंगे. मोदी और शी जिनपिंग के संभावित बातचीत से भारत-चीन के संबंधों में आए तनाव को भी कम करने में मदद मिलेगी. दरअसल उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकात मिर्जियोयेव के आमंत्रण पर पीएम मोदी समरकंद के होनेवाली शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेंगे. 15-16 सितंबर को SCO का सम्मेलन होगा.
जानें 2014 के बाद कब-कब मिले मोदी-जिनपिंग ब्रिक्स सम्मेलन में, 13 नवंबर, 2019 को ब्राजीलिया में मोदी और शी जिनपिंग की द्विपक्षीय मुलाकात हुई थी. भारत और चीन सम्मेलन के दौरान 11-12 अक्टूबर, 2019 को मोदी और जिनपिंग की चेन्नई में हुई थी मुलाकात.भारत चीन Trilateral के तहत मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात 30 नवंबर 2018 को रूस ब्यूनस आयर्स में हुई थी.चीन के शहर Qingdao में SCO सम्मेलन के दौरान 9 जून 2018 को मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात. 26-28 अप्रैल, 2018 के दौरान चीन के वुहान में मोदी और जिनपिंग मिले. भारत और चीन अनौपचारिक सम्मेलन के दौरान.5 सितंबर, 2017 को ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान चीन के Xiamen में मिले मोदी और जिनपिंग.7 जुलाई, 2017 में जर्मनी के हैम्बर्ग में मोदी और जिनपिंग की बातचीत G 20 सम्मेलन के दौरान9 जून, 2017 अस्ताना में SCO सम्मेलन के दौरान मोदी और जिनपिंग मिले.15 अक्टूबर, 2016 को गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान मोदी जिनपिंग की मुलाकात4 सितंबर, 2016 चीन के हांगझोउ में G 20 सम्मेलन के दौरान23 जून, 2016 में SCO सम्मेलन के दौरान मोदी और जिनपिंग की बातचीत.8 जुलाई, 2015 को रूस के उफा में SCO और ब्रिक्स सम्मेलन से पहले मोदी और शी जिनोपिंग की मुलाकातमई, 14-15 2015 के दौरान चीन के Xian में शी जिनपिंग ने अपने होम टाउन में पीएम मोदी की मेजबानी कीसितंबर 17-19, 2014 के दौरान मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात. अहमदाबाद में.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: India china issue, Narendra modi, Xi jinpingFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 19:06 IST