PM मोदी ने छठे फेज के चुनाव के बाद कहा NDA का आंकड़ा बेहतर दिख रहा है

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर 59 फीसदी से ज्‍यादा मतदान हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल में 78.19 फीसदी (8 सीटें), बिहार में 53.30 फीसदी, जबकि जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर 52.28 फीसदी शामिल हैं.

PM मोदी ने छठे फेज के चुनाव के बाद कहा NDA का आंकड़ा बेहतर दिख रहा है
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के समापन के बाद शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का आंकड़ा बेहतर से बेहतर दिख रहा है और लोगों को एहसास हो गया है कि चूंकि ‘इंडी गठबंधन’ सत्ता के करीब नहीं पहुंच रहा है, इसलिए उसे (गठबंधन को) वोट देना व्यर्थ है. लोकसभा के छठे चरण में आज छह राज्यों एवं दो केंद्रशासित प्रदेशों के 58 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले (छठे चरण में) वोट डाला. राजग का आंकड़ा बेहतर से बेहतर दिख रहा है.” उन्होंने कहा, “लोगों को एहसास हो गया है कि चूंकि ‘इंडी गठबंधन’ सत्ता के करीब कहीं नहीं पहुंच रहा है, इसलिए उसे वोट देना व्यर्थ है.” लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर 59 फीसदी से ज्‍यादा मतदान हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल में 78.19 फीसदी (8 सीटें), बिहार में 53.30 फीसदी, जबकि जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर 52.28 फीसदी शामिल हैं, जो कई दशकों में सबसे ज्‍यादा है. यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी. शाम 7.45 बजे तक अनुमानित मतदान 59.06 फीसदी हुआ. आयोग ने कहा, “देश के कुछ हिस्सों में गर्म मौसम के बावजूद मतदाताओं में उत्साह कम नहीं दिखा. उन्हें पूरे देश में मतदान करने के लिए धैर्यपूर्वक कतार में खड़े देखा गया.” अन्य राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान : झारखंड (4 सीटें) में 62.74 फीसदी, ओडिशा (6 सीटें) में 60.07 फीसदी, हरियाणा (10 सीटें) में 58.37 फीसदी, दिल्ली (7 सीटें) में 54.48 फीसदी और 54.03 फीसदी और यूपी में फीसदी (14 सीटें). चुनाव आयोग ने कहा कि ईसीआई के वोटर टर्नआउट ऐप पर मतदान का प्रतिशत राज्य/पीसी/एसी के अनुसार अपडेट किया जाता रहेगा. कुल 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिनमें ओडिशा के संबलपुर से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के सुल्तानपुर से पूर्व केंद्रीय मेनका गांधी, पश्चिम बंगाल के तमलुक से कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से उद्योगपति नवीन जिंदल (सभी भाजपा) शामिल हैं. हरियाणा के सिरसा से कुमारी शैलजा, हरियाणा के रोहतक से दीपेंद्र सिंह हुड्डा, दिल्ली के चांदनी चौक से जे.पी. अग्रवाल (सभी कांग्रेस), पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (अनंतनाग-राजौरी) और अभिनेता-राजनेता दीपक अधिकारी देव पश्चिम बंगाल से घाटल (तृणमूल कांग्रेस). Tags: BJP, Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modiFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 23:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed