मोहब्बत की दुकान में फर्जी वीडियो बेच रहे हैं PM मोदी का कांग्रेस पर हमला

PM Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि , ‘‘उनके झूठ भी काम नहीं कर रहे हैं. वे कृत्रिम मेधा (एआई) के जरिए मेरे चेहरे का उपयोग कर रहे हैं...अपनी ‘मोहब्बत की दुकान’ में फर्जी वीडियो बेच रहे हैं. झूठ की यह दुकान बंद होनी चाहिए.’’

मोहब्बत की दुकान में फर्जी वीडियो बेच रहे हैं PM मोदी का कांग्रेस पर हमला
धाराशिव: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार से मुकाबला नहीं कर पा रहे प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित करने के लिए तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं. यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अब उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि उनके झूठ भी काम नहीं कर रहे हैं. वे कृत्रिम मेधा (एआई) के जरिए मेरे चेहरे का उपयोग कर रहे हैं…अपनी ‘मोहब्बत की दुकान’ में फर्जी वीडियो बेच रहे हैं. झूठ की यह दुकान बंद होनी चाहिए.’’ पीएम मोदी ने कहा, ‘‘विरोधी मेरे जैसे नेताओं के उद्धरणों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं.’’ अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने दुनिया भर में मोटे अनाज को लोकप्रिय बनाने पर उनकी सरकार के जोर का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं सुनिश्चित करूंगा कि मोटा अनाज दुनिया भर में डाइनिंग टेबल तक पहुंचे.’’ पढ़ें- ’10 साल पहले रिमोट कंट्रोल वाली सरकार…’ महाराष्ट्र में PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले- पल-पल आपकी सेवा में लगाया उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा उनके लिए आयोजित राजकीय रात्रिभोज में मोटे अनाज से बनी चीजें शामिल थीं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का मिशन तिलहन उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाना भी है. पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव देश के आत्मसम्मान के बारे में है. उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या एक कमजोर सरकार जो किसी भी क्षण गिर सकती है, एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करेगी ?’’ प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार थी, तब किसानों के हिस्से की खाद भी लूट जाती थी. किसानों को यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती थी. लेकिन बीते 10 वर्षों में किसानों को हमने यूरिया की कमी नहीं आने दी। पिछले साल ही हमने खाद पर किसानों को 2.5 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है. (भाषा इनपुट के साथ) . Tags: Loksabha Elections, PM ModiFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed