PM मोदी ने की पर्वतमाला परियोजना की घोषणा दुर्गम क्षेत्रों में कनेक्टिविटी-इंफ्रा पर होगा फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने उत्तराखंड दौरे पर पहले केदारनाथ धाम फिर बद्रीनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया और 3400 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें केदारनाथ और बद्रीनाथ में रोपवे प्रोजेक्ट व चमोली जिले में स्थिति भारत के आखिरी गांव माणा में रोड प्रोजेक्ट शामिल हैं. माणा में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि देश में जैसे भारतमाला और सागरमाला प्रोजेक्ट चल रहे हैं, वैसे ही पर्वतमाला प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी होने जा रहा है.

PM मोदी ने की पर्वतमाला परियोजना की घोषणा दुर्गम क्षेत्रों में कनेक्टिविटी-इंफ्रा पर होगा फोकस
चमोली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने उत्तराखंड दौरे पर पहले केदारनाथ धाम फिर बद्रीनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया और 3400 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें केदारनाथ और बद्रीनाथ में रोपवे प्रोजेक्ट व चमोली जिले में स्थिति भारत के आखिरी गांव माणा में रोड प्रोजेक्ट शामिल हैं. माणा में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि देश में जैसे भारतमाला और सागरमाला प्रोजेक्ट चल रहे हैं, वैसे ही पर्वतमाला प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी होने जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ साल पहले हमने देश में कनेक्टिविटी की दो बड़ी परियोजनाएं शुरू की थी, एक भारतमाला, दूसरी सागरमाला. भारतमाला के तहत देश के सीमावर्ती क्षेत्रों को बेहतरीन और चौड़े हाईवे से जोड़ा जा रहा है. सागरमाला के तहत देश के सागर तटों की कनेक्टिविटी को सशक्त किया जा रहा है. बीते 8 वर्षों में जम्मू-कश्मीर से अरुणाचल प्रदेश तक बॉर्डर कनेक्टिविटी का अभूतपूर्व विस्तार हमने किया है.’ पीएम ने आगे कहा, ‘2014 के बाद से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने करीब-करीब 7000 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण किया है, सैकड़ों नए पुल बनाए हैं. बहुत सी महत्वपूर्ण टनल्स का निर्माण किया है. एक समय था जब बॉर्डर किनारे सड़क बनाने के लिए भी दिल्ली से मंजूरी लेनी पड़ती थी. हमने न सिर्फ इस बाध्यता को समाप्त किया, बल्कि बॉर्डर किनारे अच्छी सड़कें, तेजी से सड़कें बनाने पर जोर दिया. अब पहाड़ी राज्यों की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए हमने विशेष तौर पर जैसे सागरमाला है, भारतमाला है, वैसे ही अब पर्वतमाला का काम आगे बढ़ने वाला है. इसके तहत उत्तराखंड और हिमाचल में रोपवे का एक बहुत बड़ा नेटवर्क बनना शुरू हो चुका है. हमारे यहां जब बॉर्डर का नाम सुनते हैं तो यही मन में आता है, वहां सिर्फ फौजी साथी होंगे, बाकी सब वीरान होगा. लेकिन इस धारणा को हमें बदलना है और धरातल पर इसके लिए काम करना है. हमारे बॉर्डर के गांवों में चहल-पहल बढ़नी चाहिए. वहां विकास जीवन का उत्सव बनना चाहिए. ये हम प्रयास कर रहे हैं. मैं कहता हूं कि जो अपने गांव छोड़कर गए हैं, उन्हें वापस लौटने का मन कर जाए, ऐसे जिंदा गांव खड़े करने हैं.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bharatmala programme, PM Modi, Uttarakhand News TodayFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 14:41 IST