आरोपी के चप्पल ने खोल दिया महावीरी जुलूस मर्डर का राज हैरान करने वाला खुलासा
Motihari Crime News: मोतिहारी के हेनरी बाजार में महावीरी जुलूस के दौरान हुए राजन हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी. पुरानी रंजिश ने एक खुशी के उत्सव को खूनी मंजर में बदल दिया जब इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. सीसीटीवी फुटेज और चप्पल की पहचान ने पुलिस को हत्यारे तक पहुंचा दिया. अब आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसने हत्या की वजह भी बताई है.
