हो जाएं सतर्क! इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के बहाने हो रही ठगी 1 हजार लोगों को चूना लगाने वाले 20 आरोपी अरेस्ट

Cyber Fraud News: अगर कोई आपको भी इलेक्ट्रि स्कूटर बेचने के लिए फोन कॉल करता है और संपर्क करता है तो आपको और अधिक सतर्क होने की जरूरत है, क्योंकि तीन राज्यों ठग काफी एक्टिव हो चुके हैं जो इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के नाम पर लोगों को चूना लगा जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक हजार से अधिक लोगों को ठगा है.

हो जाएं सतर्क! इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के बहाने हो रही ठगी 1 हजार लोगों को चूना लगाने वाले 20 आरोपी अरेस्ट
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां तीन राज्यों में एक हजार से अधिक लोगों को ठगने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है और 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में से 11 बिहार के, 4 तेलंगाना के, 3 झारखंड के और 2 कर्नाटक के हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीड़ितों को शुरू में रजिस्ट्रेशन के लिए 499 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहा गया था और बाद में ट्रांसपोर्टेशन और व्हीकल इंश्योरेंस के लिए पैसा ट्रांसफर को कहा गया. पुलिस के मुताबिक, पैसे मिलने के बाद ठग पीड़ितों को बताते थे कि वाहनों की डिलीवरी में देरी होगी और इस तरह वे लोगों को बेवकूफ बनाते थे. आरोपियों की पहचान टीवी वेंकटचला (35), नागेश एसपी (31), सुशांत कुमार (22), राजेश कुमार (29), अमन कुमार (25), अनीश (26), बिट्टू (27), सन्नी (22) के रूप में हुई है। , नवलेश कुमार (22), आदित्य (22), विवेक कुमार (25), मुरारी कुमार (38), अजय कुमार (19), अविनाश कुमार (22), प्रिंस कुमार गुप्ता (37), वदित्य चिन्ना (22), आनंद कुमार (21), कतरावथ शिव कुमार (22), कतरावथ रमेश (19) और जी श्रीनू (21) के रूप में हुई है. धोखाधड़ी यह पूरा मामला तब सामने आया है, जब एक शख्स ने इसकी शिकायत की और उसने दावा किया कि इस ठगी का वह भी शिकायर हुआ है और उसने 30998 रुपए गंवा दिए. पुलिस ने संदिग्धों में से एक को बेंगलुरु में ट्रेस किया. उससे पूछताछ में पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों कब्जे से सात लैपटॉप, 38 स्मार्ट फोन, 25 बेसिक फोन, दो हार्ड डिस्क, दो स्मार्टवॉच और 114 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Cyber Fraud, Electric ScooterFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 07:41 IST