अगस्त में होंगी छुट्टियां ही छुट्टियां बच्चों की रहेगी मौज देख लें कैलेंडर

School Holidays in August 2024: एक बार फिर से कैलेंडर का पन्ना बदल गया है. देश के कई राज्यों में अगस्त महीने की शुरुआत छुट्टी के साथ हुई है. कहीं कांवड़ यात्रा के चलते स्कूल बंद हैं तो कहीं तेज बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से. इस महीने के साथ ही त्योहारों की शुरुआत भी हो जाती है. जानिए अगस्त में कितने दिनों की छुट्टी मिलेगी और कितने लॉन्ग वीकेंड रहेंगे.

अगस्त में होंगी छुट्टियां ही छुट्टियां बच्चों की रहेगी मौज देख लें कैलेंडर
नई दिल्ली (School Holidays in August 2024). नए महीने की शुरुआत के साथ ही सबकी नजरें हॉलिडे कैलेंडर पर अटक जाती हैं. जुलाई में छुट्टियों का अभाव झेल चुके बच्चों के लिए खुशखबरी है. अगस्त महीने में कई छुट्टियां और लॉन्ग वीकेंड मिलेंगे. बारिश और त्योहार के इस महीने में छुट्टियां मिल जाने से बच्चों के साथ ही बड़े भी काफी खुश हैं. अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मौसम और छुट्टियों के लिहाज से यह मौसम बेस्ट है. साल का आठवां महीना लग चुका है. देश के ज्यादातर राज्यों में मई-जून में त्योहार कम ही होते हैं. जुलाई में सावन के साथ त्योहारों का लगन भी शुरू हो जाता है. अगस्त में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024 Date) और जनमाष्टमी (Janmashtami Date) जैसे बड़े त्योहार पड़ने से रौनक दोगुनी हो जाती है. सिर्फ यही नहीं, स्कूली बच्चों और सरकारी ऑफिसों में स्वतंत्रता दिवस का भी काफी क्रेज रहता है. जानिए अगस्त 2024 में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे, कितने त्योहार पड़ेंगे और कितने लॉन्ग वीकेंड मिलेंगे. अगस्त 2024 हॉलिड कैलेंडर तारीखदिवसदिन15 अगस्त 2024स्वतंत्रता दिवस/ पारसी नववर्षगुरुवार19 अगस्त 2024रक्षाबंधनसोमवार26 अगस्त 2024जनमाष्टमीसोमवार Long Weekends August 2024: खूब मिलेंगे लॉन्ग वीकेंड लॉन्ग वीकेंड पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अगस्त महीना बहुत सही रहेगा (Long Weekends in August 2024). स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को है (Independence Day 2024). अगर आपको शुक्रवार की छुट्टी मिल सकती है और शनिवार-रविवार भी स्कूल/कॉलेज/ऑफिस बंद रहता हो तो 4 दिनों तक मौज कर सकते हैं. इसी तरह से रक्षाबंधन और जनमाष्टमी, दोनों त्योहार सोमवार को हैं. जिन बच्चों/ युवाओं को सैटरडे-संडे की छुट्टी मिलती है, उनके लिए त्योहार पर 3 दिनों का लॉन्ग वीकेंड हो जाएगा. Weekends in August 2024: 5 शनिवार, 4 रविवार शनिवार की छुट्टी को लेकर हर स्कूल या संस्थान का अपना नियम होता है. कहीं पर हर शनिवार स्कूल बंद रहता है तो कहीं सेकंड या लास्ट सैटरडे. बैंक बंद होने के भी अपने नियम होते हैं. इसी तरह से कुछ स्कूलों में शनिवार को हाफ डे ही पढ़ाई होती है. अगस्त 2024 में 5 शनिवार हैं (3, 10, 17, 24 और 31) और 4 रविवार (4, 11, 18 और 25). आप अगस्त हॉलिडे कैलेंडर चेक करके अपनी छुट्टियां आसानी से प्लान कर सकते हैं. Rainy Days: बारिश में भी मिलेगी छुट्टी देश के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों बारिश हो रही है. इस मौसम में बच्चों को रेनी डे का काफी इंतजार रहता है (Rainy Days in August 2024). अगर आपकी तरफ भी बारिश हो रही है तो सुबह स्कूल के लिए निकलने से पहले नोटिस जरूर चेक कर लें. ऐसा न हो कि आप बारिश में भीगते हुए स्कूल जाएं और फिर छुट्टी की जानकारी मिले. इसके अलावा कई जगहों पर बाढ़, कांवड़ यात्रा, लैंडस्लाइड, बादल फटने जैसी वजहों से भी स्कूल बंद रहेंगे. Tags: 15 August, Bank holidays, Independence day, Raksha bandhan, School closedFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 06:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed