65 सवाल 100 अंक IIT रुड़की ने जारी किया गेट 2025 सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

GATE 2025 Syllabus: हर साल लाखों इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स गेट परीक्षा देते हैं. इससे करियर में ग्रोथ के खास अवसर मिलते हैं. इस साल आईआईटी रुड़की को गेट 2025 परीक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. गेट 2025 परीक्षा सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

65 सवाल 100 अंक IIT रुड़की ने जारी किया गेट 2025 सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
नई दिल्ली (GATE 2025 Syllabus). गेट परीक्षा का फुल फॉर्म ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग है. 2025 में आईआईटी रुड़की गेट परीक्षा का आयोजन करवाएगा. इसके लिए आईआईटी रुड़की ने अलग वेबसाइट भी तैयार कर ली है. गेट 2025 परीक्षा डेट, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न व मार्किंग स्कीम से जुड़ी सभी डिटेल्स gate2025.iitr.ac.in पर चेक करने की सुविधा मिलेगी. हर साल करीब 10 लाख युवा गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं. बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद एमटेक या इंजीनियरिंग के अन्य मास्टर्स कोर्स में एडमिशन हासिल करने के इच्छुक युवा गेट परीक्षा देते हैं. गेट पास करके न सिर्फ मास्टर्स के बेहतर अवसर मिलते हैं, बल्कि पीएसयू में सरकारी नौकरी का भी मौका मिलता है (GATE PSU Jobs). आईआईटी रुड़की जल्द ही गेट 2025 परीक्षा डेट भी घोषित करने की तैयारी में है (GATE 2025 Date). अगर आप गेट 2025 की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए इसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न. GATE Exam Pattern 2025: गेट पेपर पैटर्न क्या है? गेट ऑनलाइन यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है. इसमें मल्टीपल चॉइस आधारित सवाल पूछे जाते हैं. गेट परीक्षा मोड इंग्लिश रहता है. इसमें किसी अन्य भाषा का विकल्प नहीं दिया जाता है. गेट परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है. आपको बता दें कि गेट परीक्षा कुल 30 विषयों के लिए आयोजित की जाती है. आप इसमें अपनी स्ट्रीम खुद सेलेक्ट कर सकते हैं. गेट 2025 में कुल 65 सवाल पूछे जाएंगे. यह टेस्ट कुल 100 अंकों का होता है. गेट 2025 सिलेबस पीडीएफ यहां क्लिक करके चेक करें GATE Marking Scheme: गेट मार्किंग स्कीम क्या है? किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय उसकी मार्किंग स्कीम की जानकारी भी होनी चाहिए. गेट में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. इसमें MCQ के हर 1 नंबर वाले सवाल का गलत जवाब देने पर 1/3 अंक काटा जाता है. वहीं, 2 अंकों वाले सवाल का गलत जवाब देने की स्थिति में 2/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग होती है. एमएसक्यू और एनएटी सवालों के गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है. आप निगेटिव मार्किंग को ध्यान में रखते हुए ही पेपर अटेंप्ट करें. यह भी पढ़ें- 120 सवाल, 120 अंक, 3361 सीटें, कब होगी क्लैट परीक्षा, कितनी लगेगी फीस? Tags: Entrance exams, Iit roorkee, PsuFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 18:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed