कंप्यूटर में BCD क्या है खुद को मानते हैं एक्सपर्ट तो बताइए 40 फुल फॉर्म

Computer General Knowledge: कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब आदि आज की सबसे बड़ी जरूरत हैं. बच्चे हों या बड़े, हर कोई दिन-रात इनका इस्तेमाल करता है. अगर आप खुद को कंप्यूटर का उस्ताद मानते हैं तो आपको उससे जुड़े सभी टर्म्स और उनके फुल फॉर्म की सही जानकारी भी जरूर होनी चाहिए.

कंप्यूटर में BCD क्या है खुद को मानते हैं एक्सपर्ट तो बताइए 40 फुल फॉर्म
नई दिल्ली (Computer General Knowledge). अब स्कूल में छोटी क्लास से ही बच्चों को कंप्यूटर की नॉलेज दी जाती है. ज्यादातर स्टूडेंट्स अपने होमवर्क और प्रोजेक्ट्स कंप्यूटर या लैपटॉप पर बनाते हैं. पढ़ाई से लेकर गेम्स खेलने तक के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप खुद को कंप्यूटर का मास्टर मानते हैं या इससे जुड़े बेसिक्स समझना चाहते हैं तो आपको इस विषय के सभी शब्द और फुल फॉर्म की जानकारी होनी चाहिए. Full Forms of Computer Terminology: कंप्यूटर से जुड़े 45 फुल फॉर्म कंप्यूटर विषय से जुड़े बेसिक फुल फॉर्म जानने से पहले कंप्यूटर का फुल फॉर्म भी पता होना चाहिए. कंप्यूटर का फुल फॉर्म कॉमन ऑपरेटिंग मशीन पर्पसली यूज्ड फॉर टेक्नोलॉजिकल एंड एंजुकेशनल रिसर्च (Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research) है. 1. ARPA: एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी (Advanced Research Project Agency) 2. ASCII: अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज (American Standard Code for Information Interchange) 3. ABI: एप्लिकेशन बाइनरी इंटरफेस (Application Binary Interface) 4. AD: एक्टिव डायरेक्टरी (Active Directory) 5. ALGOL: एल्गोरिदमिक लैंग्वेज (Algorithmic Language) 6. ALU: अरिथमेटिक एंड लॉजिकल यूनिट (Arithmetic and Logical Unit) 7. ASP: एप्लिकेशन सर्विस प्रोवाइडर (Application Service Provider) 8. BCD: बाइनरी कोडेड डेसिमल कोड (Binary Coded Decimal Code) 9. BIOS: बेसिक इनपुट-आउटपुट सिस्टम (Basic Input-Output System) 10. BGP: बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल (Border Gateway Protocol) यह भी पढ़ें- सिर्फ 30 दिनों में सीख सकते हैं अंग्रेजी, कोचिंग जाने की भी नहीं है जरूरत 11. BINAC: बाइनरी ऑटोमैटिक कंप्यूटर (Binary Automatic Computer) 12. bit: बाइनरी डिजिट (Binary digit) 13. bps: बिट्स पर सेकंड (bits per second) 14. CAD: कंप्यूटर एडेड डिजाइन (Computer Aided Design) 15. CDAC: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (Centre for Development of Advanced Computing) 16. C-DOT: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (Centre for Development of Telematics) 17. CDMA: कोड डिविजन मल्टिपल एक्सेस (Code Division Multiple Access) 18. CD: कॉम्पैक्ट डिस्क (Compact Disc) 19. CD-ROM: कॉम्पैक्ट डिस्क- रीड ओनली मेमरी (Change Director Route-Read Only Memory) 20. COBOL: कॉमन बिजनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज (Common Business Oriented Language) यह भी पढ़ें- भारत को कितना जानते हैं? इन सवालों के फटाफट जवाब देकर साबित कीजिए ज्ञान 21. CAE: कंप्यूटर एडेड इंजीनियरिंग (Computer-Aided Engineering) 22. CAT: कंप्यूटर एडेड ट्रांसलेशन (Computer-Aided Translation) 23. CD-R: कॉम्पैक्ट डिस्क- रिकॉर्डेबल (CD-Recordable) 24. CLI: कमांड लाइन इंटरफेस (Command Line Interface) 25. CRT: कैथड रे ट्यूब (Cathode Ray Tube) 26. CT: कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी (Computerized Tomography) 27. CTL: कंप्यूटेशनल ट्री लॉजिक (Computational Tree Logic) 28. CUA: कॉमन यूजर एक्सेस (Common User Access) 29. E-Mail: इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) 30. EDO: एक्सटेंडेड डेटा आउट (Extended Data Out) यह भी पढ़ें- 2016 बैच के सबसे चर्चित अफसर, टीना डाबी के साथ इनका भी लिया जाता है नाम 31. EUC: एक्सटेंडेड यूनिक्स कोड (Extended Unix Code) 32. Fortran: फॉर्म्यूला ट्रांसलेशन (Formula Translation) 33. FS: फाइल सिस्टम (File System) 34. FTP: फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (File Transfer Protocol) 35. GAIS: गेटवे इंटरनेट एक्सेस सर्विस (Gateway Internet Access Service) 36. GB: गीगाबाइट (Gigabyte) 37. HTTP: हाइपर टेक्सट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (Hyper Text Transfer Protocol) 38. HTML: हाइपर टेक्सट मार्कअप लैंग्वेज (Hyper Text Markup Language) 39. IP: इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol) 40. I/O: इनपुट/ आउटपुट (Input/ Output) यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट कब आएगा? स्कोर कार्ड में क्या जानकारी मिलेगी? Tags: Career Tips, Classical computersFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 12:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed