जारी हुए ICSE के फर्जी नतीजे! बच्चों ने डाउनलोड की मार्कशीट डिटेल देख Shocked
जारी हुए ICSE के फर्जी नतीजे! बच्चों ने डाउनलोड की मार्कशीट डिटेल देख Shocked
CISCE 10th, 12th Result 2024: सीआईएससीई बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द ही जारी होने वाले हैं. लेकिन उससे पहले एक बड़ा कंफ्यूजन हो गया. कुछ स्टूडेंट्स को आईसीएसई, आईएससी बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने की सूचना मिली. उन्होंने cisce.org पर बोर्ड रिजल्ट चेक किया और उसमें दर्ज सही डिटेल्स देखकर चौंक गए. हालांकि, बोर्ड ने इस नतीजे को बिल्कुल फर्जी बताया है.
नई दिल्ली (CISCE 10th, 12th Result 2024). भारत में 70 से ज्यादा शिक्षा बोर्ड हैं. इनमें स्टेट बोर्ड के साथ ही CBSE और सीआईएससीई बोर्ड भी शामिल हैं. यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, उत्तराखंड समेत कई बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुके हैं. लाखों स्टूडेंट्स फिलहाल सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड रिजल्ट 2024 डेट का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सीआईएससीई यानी आईसीएसई 10वीं (ICSE 10th) और आईएससी 12वीं बोर्ड रिजल्ट (ISC 12th Result 2024) जारी होने की फर्जी खबर वायरल हो रही है.
सीआईएससीई बोर्ड में 10वीं आईसीएसई और 12वीं आईएससी कहलाता है. दोनों परीक्षाओं में शामिल हुए 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे हैं. हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, लखनऊ में आईसीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने की फर्जी सूचना फैल गई. आईसीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स आनन-फानन में cisce.org पर अपने नतीजे चेक करने लगे. कमाल की बात यह थी कि कइयों ने अपनी मार्कशीट तक डाउनलोड कर ली.
CISCE 10th, 12th Result 2024: वायरल हुआ 10वीं बोर्ड रिजल्ट का लिंक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार, 04 मई, 2024 को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड 10वीं का रिजल्ट लिंक वायरल हो गया (Viral News). यह लिंक कई स्टूडेंट्स तक पहुंच गया और सभी अपना रिजल्ट चेक करने लगे. स्कूलों तक इस सूचना के पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया. टीचर्स के पास भी सीआईएससीई आईसीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने का कोई नोटिफिकेशन नहीं था.
CISCE 10th, 12th Result 2024: डाउनलोड होने लगीं मार्कशीट
आईसीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स तुरंत इस लिंक पर क्लिक करके अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड करने लगे (ICSE 10th Result 2024). हैरानी की बात थी कि इसमें रोल नंबर एंटर करते ही स्टूडेंट को अपने नाम, डेट ऑफ बर्थ, विषयों जैसी जानकारी बिल्कुल सटीक मिलने लगी. इससे उन्होंने उसी रिजल्ट को असली मान लिया. हालांकि देर शाम तक सीआईएससीई आईसीएसई 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक को ब्लॉक कर दिया गया था.
CISCE 10th, 12th Result 2024: बोर्ड नोटिफिकेशन का करें इंतजार
सीआईएससीई बोर्ड के महासचिव जोसेफ इमैनुअल ने जानकारी दी है कि सीआईएससीई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 अगले हफ्ते जारी किए जाएंगे (CISCE 10, 12 Result 2024). वहीं, सीआईएससीई संयोजक अमिता सिंह ने वायरल रिजल्ट लिंक को पूरी तरह से फर्जी बताया है. साथ ही स्टूडेंट्स को ऐसी किसी भी इन्फॉर्मेशन पर भरोसा न करने की सलाह दी है. उन्होंने यह भी कहा कि वह काउंसिल को मेल कर इसकी सूचना देंगी.
ये भी पढ़ें:
CBSE रिजल्ट जल्द, बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे चेक, अभी से नोट करें 2 तरीके
UPSC टॉपर डोनुरू अनन्या रेड्डी के साथ हुआ फर्जीवाड़ा! आप भी जानें पूरा माजरा
Tags: Board Results, CISCE, ICSE, ISCFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 12:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed