सबसे सस्ते स्कूल 1 की एडमिशन फीस है सिर्फ 25 रुपये खूब निकलते हैं टॉपर
सबसे सस्ते स्कूल 1 की एडमिशन फीस है सिर्फ 25 रुपये खूब निकलते हैं टॉपर
Cheapest School in India: स्कूलों की बढ़ती फीस हर किसी के लिए परेशानी का सबब है. प्ले ग्रुप और नर्सरी तक में 40 हजार रुपये तक एडमिशन फीस की मांग की जा रही है. लेकिन कुछ स्कूल ऐसे भी हैं, जिनकी फीस कोई भी अफोर्ड कर सकता है. केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल देश के टॉप सरकारी स्कूलों में शामिल हैं और इनकी फीस भी कम है.
नई दिल्ली (Cheapest School in India). कई देशों में प्राइमरी शिक्षा फ्री होती है. भारत में भी कुछ वर्गों के स्टूडेंट्स फ्री एजुकेशन या कम फीस के साथ पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. ज्यादातर स्कूलों की फीस लाखों में होती है. अभिभावकों को लगता है कि महंगे स्कूल से पढ़ाई करके बच्चा करियर में ज्यादा ग्रो कर पाएगा और इसीलिए वह कम फीस वाले ऑप्शन की तरफ ध्यान ही नहीं देते हैं. देश के टॉप सरकारी स्कूलों की फीस आपके रोजाना के खर्च से भी कम है.
सभी अपने बच्चे का एडमिशन शहर के टॉप स्कूल में करवाना चाहते हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई जैसे शहरों में स्थित प्राइवेट स्कूलों की एडमिशन फीस ही 40-50 हजार रुपये तक है. कई बार अभिभावक बच्चे का दाखिला तो इन स्कूलों में करवा देते हैं लेकिन फिर फीस चुकाने में परेशान हो जाते हैं. जानिए देश के टॉप सरकारी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya Fees), जवाहर नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूल की फीस (Sainik School Fees) कितनी है.
Jawahar Navodaya Vidyalaya: जवाहर नवोदय विद्यालय
भारत में 661 नवोदय विद्यालय हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्कूल लिस्ट में शामिल है. ये रेजिडेंशियल स्कूल अच्छी पढ़ाई और कम फीस के लिए मशहूर हैं. नवोदय स्कूल में बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ ही रहने की बेहतरीन सुविधाएं भी दी जाती हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय की फीस प्राइवेट स्कूलों की तुलना में कम होती है.
JNV Fees: नवोदय विद्यालय फीस
जवाहर नवोदय विद्यालय की फीस उसकी लोकेशन पर निर्भर है. अगर स्कूल किसी सुनसान जगह पर स्थित नहीं है तो 1,587 रुपये हर महीने मेस के लिए देने होंगे (सालाना 14,283 रुपये). इसके अलावा हर महीने 353 रुपये अन्य खर्च के लिए भी जमा करने होंगे. सुनसान जगहों पर स्थित नवोदय विद्यालय की मासिक फीस 1,852 रुपये और सालाना 16,668 रुपये के करीब है.
यह भी पढ़ें- कभी 100 रुपये में बच्चों को पढ़ाती थीं ट्यूशन, आज हैं बिग बॉस विनर
Kendriya Vidyalaya: केंद्रीय विद्यालय
केंद्रीय विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध टॉप सरकारी स्कूल है (Govt Schools in India). केंद्रीय विद्यालय में क्लास के अनुसार फीस निर्धारित की गई है. यहां क्लास 1 से 8वीं तक के बच्चों की ट्यूशन फीस नहीं होती है. वहीं 9वीं-10वीं के बच्चों की 200 रुपये और 11वीं-12वीं के कॉमर्स और आर्ट्स स्टूडेंट्स की 300 रुपये व साइंस स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स की फीस 400 रुपये महीने होती है.
Kendriya Vidyalaya Fees: केंद्रीय विद्यालय की फीस
केवीएस एडमिशन फीस- 25 रुपये (KVS Fees)
री एडमिशन फीस- 100 रुपये
ट्यूशन फीस (क्लास 9वीं, 10वीं लड़कों के लिए)- 200 रुपये
ट्यूशन फीस (क्लास 11वीं, 12वीं लड़कों के लिए)- 300 रुपये (आर्ट्स एंड कॉमर्स), 400 रुपये (साइंस)
कंप्यूटर फीस- क्लास 3 से 12वीं तक 100 रुपये
कंप्यूटर फीस- क्लास 11वीं और 12वीं के लिए 150 रुपये
विद्यालय विकास निधि- क्लास 1 से 12वीं तक 500 रुपये (प्रति माह)
यह भी पढ़ें- क्या केंद्रीय विद्यालय में सरकारी नौकरी वालों के बच्चे ही एडमिशन ले सकते हैं?
Sainik School: सैनिक स्कूल
अगर आप आर्मी में नौकरी करना चाहते हैं तो सैनिक स्कूल में एडमिशन लेना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा पास करना जरूरी है. भारत में 33 सैनिक स्कूल हैं. ये शिक्षा के साथ ही अनुशासन के लिए भी जाने जाते हैं. अब लड़कियों को भी सैनिक स्कूल में एडमिशन मिलता है.
Sainik School Fees: सैनिक स्कूल की फीस
सैनिक स्कूल की साल भर की फीस 50,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक है. इन स्कूलों की फीस वहां के फेम और शिक्षा व्यवस्था के मुताबिक उचित मानी जाती है. सैनिक स्कूल में एडमिशन के AISSEE पास करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- क्या आम नागरिक के बच्चे को सैनिक स्कूल में दाखिला मिल सकता है?
Tags: Jawahar Navodaya Vidyalaya, Sainik School, School educationFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 12:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed