अंदर से बंद था हॉस्टल का बाथरूम भागकर पहुंची पुलिस अंदर देखते ही उड़े होश

ओडिशा में एक गर्ल्स हॉस्टल में होश उड़ाने वाली घटना सामने आई है. मां मणिकेश्वरी यूनिवर्सिटी की छात्रा गर्ल्स हॉस्टल में मरी हुई पाई गई. दरअसल, लड़की की सहेली जब बाथरूम पहुंची तो दरवाजा बंद था, बार-बार खटखटाने के बाद भी जब गेच नहीं खुला तो हॉस्टल प्रशासन ने पुलिस को खबर दी. उसके बाद घटना का रहस्योद्घाटन हुआ.

अंदर से बंद था हॉस्टल का बाथरूम भागकर पहुंची पुलिस अंदर देखते ही उड़े होश
ओडिशा. आज के जमाने लड़का लड़की में कोई फर्क नहीं करता है. मां-बार अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार कोशिशें करते रहते हैं. शिक्षा ही एक ऐसी ताकत है कि जिससे हम दुनिया से कदम ताल मिलाकर आगे बढ़ सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियां लगातार परचम लहरा रही हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जिससे माता-पिता और परिवार का हौंसला का टूट जाता है. अभी ओडिशा के एक भवानीपटना का मामला सामने आया है, जिसमें गर्ल्स हॉस्टल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा के कदम से परिवार और पुलिस दंग हो गई. दरअसल, 11वीं में पढ़ने वाली बेटी कुछ समय से उदास चल रही थी. अब हॉस्टल के बाथरूम में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. आवाज देती रही दोस्त मिली जानकारी के मुताबिक 11वीं कॉमर्स में पढ़ने वाली छात्रा मां मणिकेश्वरी यूनिवर्सिटी के इंद्रावती हॉस्टल में रहती थी. छात्र का नाम तोफाली नायक है. वह कालाहांडी जिले के थुआमुल रामपुर ब्लॉक के बिरिकोट गांव का रहने वाली थी. गुरुवार, दिसंबर 19, 2024 की सुबह, तोफाली की दोस्त ने बाथरूम का दरवाजा बंद पाया. उसने बार-बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. हॉस्टल प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर तुरंत स्थानीय पुलिस पहनंची. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची. अंदर देखा तो टोफली का शव पड़ा था. तौलिए, शॉवर पाइप और… पुलिस ने गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंची. टोफाली का शव तौलिए से शॉवर पाइप से बंधा हुआ था. पुलिस ने वहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में और जांच की जा रही है. पुलिस को संदेह है कि टोफाली ने आत्महत्या की है. उधर, यूनिवर्सिटी की कुलपति निबेदिता नाथ ने कहा कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी. Tags: Odisha newsFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 14:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed