गुरुग्राम से हिंद महासागर क्षेत्र की निगरानी नेवी में शामिल हुआ INS अरावली
INS ARAVALI: INS अरावली में स्थित इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट एंड एनालिटिक सेंटर (IMAC) में बड़ी सी स्क्रीन पर समंदर में हो रही हर हरकत और गतिविधियों को मॉनिटर किया जाता है. आईमेक की स्क्रीन पर भारतीय नौसेना के सिस्टम के जरिए मिल रही फीड के साथ ही दूसरे देशों से मिल रही फीड पर लगातार नजर रखी जाती है. दूसरे मित्र देशों की नेवी को किसी भी खतरे को लेकर तुरंत सूचित किया जाता है. IFC-IOR में तो कई देशों के नौसैन्य अधिकारी भी हैं तैनात.
