Noida Twin Towers: 17 करोड़ रुपए के खर्च में महज 9 सेकंड में जमींदोज होगी भ्रष्टाचार की इमारत

Noida Supertech Twin Towers: एक अनुमान के मुताबिक ट्विन टॉवर को गिराने से 55 से 85 हजार टन मलबा निकलेगा जिसे हटाने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा.

Noida Twin Towers: 17 करोड़ रुपए के खर्च में महज 9 सेकंड में जमींदोज होगी भ्रष्टाचार की इमारत
हाइलाइट्ससुप्रीम कर्ट ने अगस्त 2021 में ट्विन टॉवर को गिराने का आदेश दिया था.दोनों टॉवर को गिराने के लिए 3700 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा.ट्विन टॉवर को गिराने से 55 से 85 हजार टन मलबा निकलेगा. नोएडा. सुपरटेक ट्विन टॉवर गिराने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 17 करोड़ खर्च हो रहे हैं इसे गिराने में और इस खर्च को भी बिल्डर ही उठाएगा. महज 9 सेकंड में जमींदोज हो जाएगा ट्विन टॉवर. जिस जगह ये ट्विन टॉवर बना हुआ है, उस जगह की कीमत मौजूदा समय में 10 हजार रुपए प्रति वर्ग फीट है. मतलब ट्विन टॉवर की कीमत अभी के हिसाब से 1 हजार करोड़ से भी ज्यादा है. लेकिन विवाद के चलते अगर ट्विन टॉवर की वैल्यू की बात करें तो करीब 800 करोड़ ट्विन टॉवर की कीमत लगाई गई है. इसे बनाने में 250 से 300 करोड़ के बीच खर्च हुआ था. नेशनल बिल्डिंग कोड को ताक पर रख कर सुपरटेक ने ट्विन टॉवर का निर्माण किया था. रातों रात बिल्डिंग बायलॉज में बदलाव किया गया था. इसीलिए भ्रष्टाचार की गई इमारत इतनी तेजी से इतनी ऊंची खड़ी हो गई. 2014 में हाईकोर्ट ने इसे अवैध घोषित किया था. इसे गिराने के भी आदेश दिए गए थे, लेकिन बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए अगस्त 2021 में ट्विन टॉवर को गिराने का आदेश दिया था. इमारत को गिराने का काम कर रहे एडफिस इंजीनियरिंग के अधिकारी ने बताया कि इसे 28 अगस्त को ‘वाटर फॉल इम्प्लोजन’ तकनीक से सुरक्षित तरीके से गिराया जाएगा. उन्होंने बताया कि एपेक्स टावर (32 मंजिला) और सियान (29 मंजिला) 15 सेंकेड से भी कम समय में ताश के पत्ते की तरह गिरा दिए जाएंगे. ट्विन टॉवर को रविवार को गिराया जाना है और इसके मद्देनजर नजदीकी दो सोसाइटी एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के करीब पांच हजार निवासियों को रविवार सुबह सात बजे अपने-अपने घरों को खाली करने का आदेश दिया गया है. निवासियों को करीब 2700 वाहनों और पालतू जानवरों को भी अपने साथ ले जाना होगा. ट्विन टॉवर के करीब 500 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति या जानवर को जाने की अनुमति नहीं है. दोनों टॉवर को गिराने के लिए 3700 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा. एक अनुमान के मुताबिक ट्विन टॉवर को गिराने से 55 से 85 हजार टन मलबा निकलेगा जिसे हटाने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Supertech twin towerFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 22:22 IST