एक शब्द से बिगड़ी बात निमिषा प्रिया को बचाने में वाले एक्टिविस्ट का बयान
Nimisha Priya Death Sentence Case : यमन की राजधानी सना की सेंट्रल जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मौत की सजा से बचाने के प्रयासों को करारा झटका लगा है. प्रिया को बचाने में जुटे सोशल एक्टिविस्ट सैमुअल जेरोम का कहना है कि निमिषा प्रिया के पास शायद बहुत कम समय बचा है. जेरोम ने बताया कि पीड़ित तलाल अब्दो महदी का परिवार एक बात से बेहद नाराज है.
