न्यूज 18 इंडिया बना नंबर वन न्यूज चैनल आजतक और इंडिया टीवी पिछड़े
न्यूज 18 इंडिया बना नंबर वन न्यूज चैनल आजतक और इंडिया टीवी पिछड़े
न्यूज 18 इंडिया देश में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला हिंदी न्यूज चैनल बन गया है. बार्क के आंकड़ों के मुताबिक 26-29वें सप्ताह में इस चैनल की हिस्सेदारी 12.4 फीसदी (एसएसएम- शहरी+ग्रामीण) रही.
नई दिल्ली. न्यूज 18 इंडिया देश का नंबर वन हिंदी न्यूज चैनल बन गया है. इसने आजतक और इंडिया टीवी को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. गुरुवार को जारी बार्क की रेटिंग के मुताबिक 26-29वें सप्ताह में (एचएसएम शहरी और ग्रामीण) इस चैनल की बाजार हिस्सेदारी 12.4 फीसदी रही. वहीं आजतक की हिस्सेदारी 12.3 फीसदी और इंडिया टीवी की हिस्सेदारी 12.1 फीसदी रही.
न्यूज 18 इंडिया प्राइम टाइम में भी अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे रहा. प्राइम टाइम में इसकी बाजार हिस्सेदारी 13 फीसदी रही. न्यूज 18 इंडिया ने बीते कुछ महीनों के दौरान अपने कंटेंट और प्रोग्राम रणनीति को और आक्रामक किया है. इसके साथ ही मार्केटिंग पर विशेष जोर दिया है. इसकी बदौलत चैनल को न केवल टीवी पर, बल्कि डिजिटल दर्शकों के बीच भी खूब पसंद किया गया है.
नेटवर्क 18 में हिंदी क्लस्टर के सीईओ करण अभिषेक सिंह ने कहा, ‘न्यूज 18 इंडिया को पसंद करने और इसे देश का नंबर वन चैनल बनाने के लिए हम अपने दर्शकों के आभारी हैं. हमें लगता है कि यह हमारी पत्रकारिता और हमारी टीम की गुणवत्ता का सबूत है. कंटेंट और न्यूज फॉर्मेट को लेकर सही मायने में हमारी किसी से तुलना नहीं की जा सकती. हमारे पास समाचार की दुनिया का सबसे बेहतरीन प्राइम टाइम शो और काबिल एंकर्स हैं. हमारे शो सबके लिए हैं. हम व्यापक स्तर खबरों को कवर करते हैं और उसे आसान भाषा में अपने दर्शकों तक पहुंचाते हैं. यह रिजल्ट दर्शकों के साथ-साथ न्यूज18 इंडिया के लिए काफी मायने रखता है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 14:18 IST