Exclusive: कब तक बनकर तैयार हो जाएगा नया संसद भवन लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दिया अपडेट
Exclusive: कब तक बनकर तैयार हो जाएगा नया संसद भवन लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दिया अपडेट
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि संसद का आगामी शीतकालीन सत्र, नए संसद भवन में आयोजित होगा, इसकी उम्मीद हमें है. यह नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत की पहचान होगा.
अनूप कुमार/नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा है कि नए संसद भवन का काम अपने लक्ष्य के मुताबिक चल रहा है और सब कुछ सही रहा तो इस साल का शीतकालीन सत्र उसी में आयोजित होगा. स्पीकर के तौर पर ओम बिड़ला ने 19 जून को अपने कार्यकाल के 3 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने न्यूज 18 से खास बातचीत की. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 3 साल कई मायनों में चुनौतीपूर्ण रहे हैं, उसके वाबजूद कामकाज की दृष्टि से संसद सत्र की उत्पादकता पहले से बहुत अच्छी रही.
ओम बिड़ला का कहना है कि कोरोना महामारी ने हमें कई बातें सिखाई हैं. हमने सत्र चलाने के लिए कई तरीके निकाले, सुरक्षा, प्रोटोकॉल और कामकाज के बीच जबरदस्त सामंजस्य बनाया. उन्होंने कहा कि इस दौरान सांसदों से भी खूब सहयोग मिला. ओम बिड़ला ने कहा कि हमने सभी सांसदों को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया, जिसके परिणाम बहुत सकारात्मक निकला. आलम यह है कि अब तक चली 17वीं लोकसभा में 106% कामकाज हुआ और इस दौरान सरकार-विपक्ष दोनों का सहयोग मिला.
कोरोना के बीच प्रोडक्टिविटी कैसे बढ़ाई?
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘देश के सामने कोरोना की चुनौती थी, उस कठिन समय में सदस्यों को जनप्रतिनिधि की भूमिका निभानी थी. सबका सहयोग मिला. कोविड की चुनौती के बीच देर रात तक सत्र चला. इस दौरान लोकसभा की उत्पादकता 167 फीसदी रही. संसद सदस्यों ने अपना दायित्व निभाया. लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों के प्रति विश्वास बढ़ा. हमारे सामूहिक संकल्प की ताकत दुनिया ने देखी. न्यूज 18 के जरिए सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं.’
क्या संसद में हंगामा बंद होना चाहिए?
ओम बिड़ला ने कहा कि सदनों की गिरती मर्यादा चिंता का विषय है. संसद भवन चर्चा और संवाद का केंद्र है. सदन नारेबाजी के लिए नहीं है, बल्कि देश का कानून बनाने के लिए है. सदन प्रमुख मुद्दों पर वाद-विवाद के लिए है, समस्याओं के सामूहिक समाधान के लिए है. जब कामकाज चलता है तो सरकार को दिशा तय करने में मदद मिलती है.
हंगामे के बीच बिल पास होना सही है?
उन्होंने कहा कि सदन में बिल पर आवंटित समय से ज्यादा चर्चा हुई. पिछली लोकसभा की तुलना में दोगुनी भागीदारी रही है. आठ सत्रों में 2168 सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की है. हंगामे में विधेयक पारित ना हों, इसका प्रयास किया गया. लेकिन कई बार स्थितियां अलग रहीं. देश की जनता के कल्याण के लिए कानून बनाया जाता है. मुद्दों पर चर्चा और विधायी कार्यों में भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो, इसकी हमने कोशिश की है.
विपक्ष की तुलना में सत्ता पक्ष को तय समय से ज्यादा देने के आरोप पर
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, आप रिकॉर्ड देख लें, विपक्षी नेताओं को जितना समय तय किया जाता है, उससे ज्यादा ज्यादा समय उन्हें दिया गया है. मेरा मानना है कि सदन में सभी का मत आना जरूरी है. लोकतंत्र में सभी जनप्रतिनिधियों के विचार अहम हैं. संख्याबल नहीं, अच्छे सुझाव पर अमल किया जाता है.
सत्र छोटा होना चिंता का विषय है?
ओम बिड़ला ने कहा, 17 वीं लोकसभा में 995 घंटे चर्चा हुई. 14, 15 और 16 वीं लोकसभा से ज्यादा चर्चा हुई. हमें इस बात की खुशी है कि देर रात तक सदस्यों ने संसद में चर्चा की. कोरोना की वजह से कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से सत्र छोटा रहा.
सांसदों को बयान देते समय संवेदनशील होना चाहिए?
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सांसदों की मर्यादा बनी रहनी चाहिए. सदस्यों की भी सदन के प्रति जिम्मेदारी होती है. मेरा मानना है कि सदस्य बिना तथ्य आरोप-प्रत्यारोपों से बचें. सदन की गरिमा बनाए रखना जरूरी है. सदन के बाहर और भीतर सांसद अपने बयानों के माध्यम से मर्यादा बनाए रखें.
दल बदल कानून को लेकर बनी कमिटी का क्या हुआ?
स्पीकर ने कहा कि दल बदल संसोधन पर अभी और चर्चा बाकी है. हम हर तरीके से चर्चा के बाद इस पर फैसला लेंगे. इस मामले पर पीठासीन सम्मेलन में चर्चा हुई है. इस मुद्दे पर बनी कमिटी ने आंशिक रिपोर्ट हमारे सामने पेश की है. इसमें कानूनी विशेषज्ञों की राय लेने का सुझाव आया है. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार को सुझाव भेजा जाएगा.
देश के नए संसद भवन का निर्माण कब तक हो जाएगा?
ओम बिड़ला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का शिलान्यास किया था. उसका निर्माण जोरों पर चल रहा है. ऐसी उम्मीद है कि दिसंबर 2022 तक नया संसद भवन बनकर तैयार हो जाएगा. संसद का शीतकालीन सत्र, नए संसद भवन में आयोजित होगा, इसकी उम्मीद हमें है. यह नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत की पहचान होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian Parliament, Lok sabha Speaker Om BirlaFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 09:18 IST