साहेबगंज: खनन मामले में ED की 2 दिन की छापेमारी जानें- क्या जब्त किया क्या फ्रीज
साहेबगंज: खनन मामले में ED की 2 दिन की छापेमारी जानें- क्या जब्त किया क्या फ्रीज
ED investigation: ईडी ने दूसरे दिन की छापेमारी में मंडरो अंचल के मारीकुटी मौजा में चल रहे मां अंबे स्टोन वर्क्स के दो क्रशर प्लांट को तत्काल फ्रीज कर दिया है. दोनों कसर प्लांट दुर्गाबाड़ी ओपी थाने की अभिरक्षा में सौंप दिए गए हैं. पुलिस ने क्रेशर प्लांट की देखरेख के लिए पुलिस जवानों की तैनाती भी कर दी है.
हाइलाइट्सईडी की 2 टीमें साहेबगंज पहुंची. एक टीम डीएमओ ऑफिस गई, जबकि दूसरी डीएफओ ऑफिस. ईडी की जांच में लीज एरिया से बाहर जाकर पत्थर उत्खनन करने का मामला भी सामने आया है.
रिपोर्ट : गोविंद कुमार झा
साहेबगंज. खनन मामले को लेकर साहिबगंज में पिछले 2 दिनों से ईडी की छापेमारी चल रही है. ईडी ने इन दो दिनों की छापेमारी की कार्रवाई का पूरा ब्यौरा मुहैया करया है. ईडी ने बताया कि डीएमओ और डीएफफो ऑफिस में अधिकारियों की मौजूदगी में दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की गई. दो क्रशर प्लांट फ्रीज कर दिया गया है.
ईडी के मुताबिक, आज मंगलवार को तकरीबनन 25 मिनट तक टीम ने खनन कार्यालय में बैठकर दस्तावेजों की पड़ताल की और कार्यालय से फिर 12:00 बजे ईडी की टीम निकली. ईडी ने मंडरो अंचल के मारीकुटी मौजा में चल रहे मां अंबे स्टोन वर्क्स के दो क्रशर प्लांट को तत्काल फ्रीज कर दिया है. दोनों प्लांट दाग नंबर 52, 53 पर हैं. प्लांट का प्रोपराइटर पवित्र कुमार यादव बताया जाता है. पवित्र छोटू यादव का भाई भी है. इन दोनों कसर प्लांट को दुर्गाबाड़ी ओपी थाना की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है. पुलिस ने क्रेशर प्लांट की देखरेख के लिए पुलिस जवानों की तैनाती भी कर दी है.
सूत्र बताते हैं कि इस कार्रवाई के दौरान ईडी के हाथ कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं. ईडी को यह भी पता चला है कि कुछ लोग बड़ा क्रशर प्लांट स्थापित कर कम उत्पादन दिखाकर धड़ल्ले से राजस्व की चोरी करते थे. ऐसे कुछ प्रकाशन प्लांट को तत्काल ईडी ने चीन्हित किया है. ईडी की जांच में लीज एरिया से बाहर जाकर पत्थर उत्खनन करने का मामला भी सामने आया है.
इससे पहले 25 जुलाई को पत्थर खदान लीज से संबंधित दस्तावेज के सत्यापन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी साहिबगंज पहुंचे. करीबन 11:00 बजे ईडी की 2 टीम साहेबगंज पहुंची. एक टीम DMO ऑफिस गई, जबकि दूसरी टीम DFO ऑफिस.
डीएमओ ऑफिस में जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, साहेबगंज के सीईओ अब्दुस समद, राजमहल निबंधन कार्यालय के अवर निबंधक मनोज कुमार की मौजूदगी में ईडी ने दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की. इस दौरान बाहरी व्यक्ति को अंदर प्रवेश से मना कर दिया गया. वहीं, दूसरी टीम जो डीएफओ ऑफिस पहुंची थी उसने जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की मौजूदगी में कागजों की जांच पड़ताल की.
बता दे कि ईडी ने पूर्व में ही जिला प्रशासन को पत्र भेजकर दस्तावेज के सत्यापन के लिए राजस्व व निबंधन विभाग के एक एक अधिकारी की मांग की थी और इसी के तहत डीएमओ ऑफिस में सीओ अब्दुस समद और अवर निबंदक मनोज कुमार मौजूद थे.
इन कागजों की जांच के बाद ईडी की टीम क्रशर प्लांट पर छापेमारी के लिए पहुंची. दस्तावेज की जांच के बाद ईडी की टीम ने महादेवगंज स्थित मारिकुटी मौजा में मां दुर्गा क्रशर प्लांट व मां अंबे स्टोन क्रशर प्लांट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान क्रशर प्लांट में स्टॉक किए गए स्टोन चिप्स की मापी भी करवाई गई. साथ ही क्रशर प्लांट के क्षेत्र की भी मापी भी करवाई गई.
बता दें कि मारीकुटी मौजा स्थित छोटू यादव के क्रेशर प्लांट को ईडी की टीम ने पहले ही सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप था. अभी ED की टीम क्रशर प्लांट पर निरीक्षण कर ही रही थी कि प्लांट के नजदीक से चिप्स लोडेड 3 ट्रक पार होते हुए दिखाई पड़े. ED की टीम ने उन ड्राइवर को भी हिरासत में ले पूछताछ कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: ED investigation, Jharkhand news, Sahibabad News, Trending newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 19:46 IST