रांची में 9 अक्टूबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच रेडिशन ब्लू होटल में ATS का मॉक ड्रिल
रांची में 9 अक्टूबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच रेडिशन ब्लू होटल में ATS का मॉक ड्रिल
Ranchi News: आगामी 9 अक्तूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होनेवाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले रांची में सुरक्षा इंतजाम को लेकर ATS अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. इसी क्रम में ATS के द्वारा पहले JSCA स्टेडियम में मॉक ड्रिल किया गया तो अब रेडिशन ब्लू होटल में भी एटीएस की टीम ने मॉक ड्रिल किया.
हाइलाइट्सआगामी 9 अक्तूबर को रांची के जेएससीए में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट मैच. भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले सुरक्षा के मद्देनजर रेडिशन ब्लू होटल में ATS का मॉक ड्रिल. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच से पहले सभी तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप.
रांची. आगमी 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट मैच खेला जाएगा. मैच के लिए जब दोनों टीमें रांची पहुंचेगी तो उन्हें रेडिशन ब्लू होटल में रखा जाएगा. इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर एटीएस पूरी तरह से तैयार है और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. ऐसा इसलिए कि अगर कोई विषम परिस्थिति आ भी जाए तो उससे कैसे निबटा जाए, इसकी पूर्व तैयारी हो.
इसे लेकर होटल के अंदर भी ATS ने तैयारियां कीं. इस मॉक ड्रिल की वजह से ATS के जवान ने जहां दिए गए टास्क को बखूबी अंजाम दिया, वहीं होटल से भी पूरी तरह वाकिफ हो गए. एटीएस की टीम ने हर उस जगह को देखा जहां आतंकियों के छिपने की जगह हो. बता दें कि इसे पहले JSCA स्टेडियम में भी ATS के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया था.
दरअसल, मॉक ड्रिल का असल मकसद होता है जवानों को उस स्थान से पूरी तरह अवगत करना ताकि अगर कोई आपात स्थिति उत्पन्न हो तो जवान बखूबी अपने मिशन को बखूबी अंजाम दे पाएं. मैच JSCA स्टेडियम में होना है तो वहीं रेडिशन ब्लू में सभी खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था की गई है. यही वजह है कि ATS को दोनों जगहों से अवगत कराने को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन दोनों जगहों पर किया गया है.
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के मेजबानी का मौका रांची को मिला है. उस दौरान भी ATS के द्वारा मॉक ड्रिल की गई थी. इस बार भी वही दृश्य देखने को मिला. अंतराष्ट्रीय मैच से पहले ATS अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है ताकि सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Cricket news, India vs South Africa, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 08:02 IST