मंईयां सम्मान योजना के लिए हेमंत सरकार ऐलान हर माह इस तारीख को आएगी सैलरी

Maiya Samman Yojana: झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए एक अच्छी खबर है. अब एक हजार रुपटे के बजाय हर महीने 2500 रुपए सम्मान राशि मिलने का दिन निर्धारित कर दिया गया है. इसकी पूरी जानकारी आगे दी गई है.

मंईयां सम्मान योजना के लिए हेमंत सरकार ऐलान हर माह इस तारीख को आएगी सैलरी
हाइलाइट्स हेमंत सोरेन सरकार पार्ट 2 का एक महीना 28 दिसंबर को होगा पूरा. मंईयां सम्मान योजना के लिए अब 2500 रुपये की राशि हर महीने. हर महीने की 28 तारीख को लाभुक महिलाओं के खाते में आएंगे रुपये. रांची. झारखंड में मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना का लाभ जल्द मिलने जा रहा है. आगामी 28 दिसंबर को लाभुक 2500 रुपए राशि महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी. 28 दिसंबर को CM हेमंत सोरेन राज्य के 55 लाख से ज्यादा महिला लाभुकों के खाते में 2500 रुपए सम्मान राशि की पहली किस्त का शुभारंभ करेंगे. जानकारी के अनुसार अब हर महीने यही क्रम रहेगा और 28 तारीख को 2500 रुपये महिलाओं के खाते में आ जाएंगे. दरअसल, बीते 28 नवंबर को हेमंत सोरेन की नई सरकार ने शपथ ग्रहण किया था. अब 28 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार पार्ट 2 के गठन का एक महीना पूरा हो जाएगा. इस उपलक्ष में 28 दिसंबर को 55 लाख 23 हजार के करीब महिला लाभुकों के खातों में राशि भेजी जाएगी. इसके लिए रांची नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम होगा. दरअसल, 28 दिसंबर को राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पार्ट 2 का एक माह पूरा हो रहा है. 28 नवंबर को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ की थी. विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले हेमंत सोरेन कैबिनेट ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपए प्रति माह से बढ़ा कर 2500 रुपए करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाया था. उस प्रस्ताव में दिसंबर माह से महिलाओं को 2500 रुपए सम्मान राशि देने की बात कही गई थी. विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन को मिली प्रचंड जीत के बाद से महिला लाभुकों के बैंक खाते में राशि भेजने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी चल रही थी. अब सरकार ने अपना वायदा पूरा करने के लिए 28 दिसंबर को नामकुम के मैदान को चुना है. इसके लिए राज्य के सभी 24 जिले को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. इस दिशा-निर्देश के अनुसार बड़ी संख्या में राज्य भर से महिला लाभुक 28 दिसंबर को रांची के नामकुम पहुंचेंगीं. कार्यक्रम के लिए हर एक जिले से आने वाली महिला लाभुकों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है. 28 दिसंबर का दिन तय होने के साथ ही महिला सम्मान की राशि मिलने का इंतजार कर रही महिलाओं के अंदर खुशी देखी जा रही है. आपको बता दें की कई ऐसे परिवार भी हैं जिनको इस योजना से प्रति माह 5 से 10 हजार रुपए तक आसानी से राशि मिल जाएगी. Tags: CM Hemant Soren, Hemant soren government, Jharkhand Government, Jharkhand PoliticsFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 13:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed