अजरबैजान और भारत के बीच अटक गई बात! आखिर कब भारत लाया जाएगा कुख्यात अमन सिंह
Ranchi Crime News: झारखंड का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल मयंक सिंह कब आएगा झारखंड ये सवाल आज भी बना हुआ है. प्रत्यार्पण की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद अज़रबैजान सरकार से अबतक अनुमति नहीं मिली है जिस कारण मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा भारत नहीं लाया जा सका है.
