Ranchi : सिंगल बैरेल दूरबीनआरोपी ने खास बनवाई थी राइफल इसलिए हुआ था विवाद
Ranchi : सिंगल बैरेल दूरबीनआरोपी ने खास बनवाई थी राइफल इसलिए हुआ था विवाद
Ranchi News : राजधानी रांची में रविवार रात एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स बार में मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह ने सिंगल बैरेल ऑटोमेटिक राइफल से कोहराम मचाया था. अभिषेक ने इस राइफल को मॉडिफाई कराया था. रायफल में निशाना साधने के लिए दूरबीन भी लगी थी. आरोपी अभिषेक सिंह ने इस रायफल का लाइसेंस असम से ले रखा था.
रांची. राजधानी रांची में रविवार रात एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स बार में हुई गोलीबारी की वारदात ने पूरे शहर को सकते में डाल दिया. मामले में रांची पुलिस ने दो केस दर्जकर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह ने सिंगल बैरेल ऑटोमेटिक राइफल से बार में कोहराम मचाया गया था. इस राइफल को मॉडिफाई कराया था. राइफल में निशाना साधने के लिए दूरबीन भी लगी थी. आरोपी अभिषेक सिंह ने इस राइफल का लाइसेंस असम से ले रखा था. हालांकि इसकी जांच की जा रही है की आर्म्स लाइसेंस फर्जी है या सही. यह 3.15 बोर की सिंगल बैरल राइफल है.
दरसल रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक्स्ट्रीम स्पोर्ट्स बार में हुई इस घटना को अभिषेक सिंह नाम व्यक्ति के द्वारा अंजाम दिया गया था. जानकारी के अनुसार, अभिषेक अपने 6 दोस्तों के साथ बार में गया हुआ था. शराब के जमा छलकाने के बाद अभिषेक अपने दोस्तो के साथ डीजे के धुन पर थिरकने लगा. इसी दरम्यान डांस करते हुए वहां मौजूद लड़कियों के साथ अभिषेक और उसके दोस्त छेड़खानी करने लगे. बार के मैनेजर से इसकी शिकायत की गई. बार के बाउंसरों ने अभिषेक और उसके दोस्तों को सख्ती से समझाया लेकिन जाम का नशा कुछ इस तरह इन पर सवार था की उन्होंने फिर से लड़कियों से छेड़खानी शुरू कर दी. फिर बाउंसरों के साथ उनका विवाद हुआ. इस दौरान मारपीट भी हुई.
बार के बाउंसरों और कर्मियों ने जमकर मारपीट की. अभिषेक और उसके दोस्तों की डंडे से भी पिटाई की गई और बार से निकाल दिया गया. अभिषेक का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वो घर से अपनी सिंगल बैरेल मॉडिफाई राइफल लेकर अकेले ही बार पहुंचा लेकिन बार बंद हो चुका था. अभिषेक का गुस्सा सातवें आसमान पर था. वह सीधा बार के ऊपर पहुंचा और सामने खड़े डीजे ऑपरेटर पर ही गोली चला दी, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई.
बार से नीचे उतरकर भी अभिषेक ने बार पर फायरिंग की. फायरिंग के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी पहुंची जिसे देख अभिषेक फरार हो गया. अभिषेक का फ्लैट रांची के ही सेल सिटी में है, जहां भाग कर वो गया लेकिन जाते वक्त ही उसकी गाड़ी सेल सिटी के पास हादसे की शिकार हो गई. ऐसी स्थिति में अभिषेक बिहार की ओर भाग गया. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. जांच के क्रम में कार से दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. अभिषेक के घर की भी तलाश पुलिस ने ली.
इस मामले में अभिषेक के अलावा बार संचालक और बाउसरों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस फिलहाल अब भी मामले में साक्ष्यों का आंकलन करने को लेकर सीन रीक्रिएट सहित तमाम चीजें कर रही है.
Tags: Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 21:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed