घर में अचानक हुआ जोरदार धमाका मची अफरातफरी 1 की मौत 6 घायल

Giridih News: बताया जाता है कि ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. आसपास के लोग जगे तो देखा कि उमेश दास का घर क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है. जबकि उमेश दास, उमेश की पत्नी सबिता देवी, पुत्र संदीप, सन्नी, बेटी लक्ष्मी, सास बेदन्ति देवी और ससुर बुरी तरह से झूलस गए, जिसमें बेदन्ति देवी की मौत हो गई.

घर में अचानक हुआ जोरदार धमाका मची अफरातफरी 1 की मौत 6 घायल