पिछले एक हफ्ते से पंजाबी सिंगर राजवीर हजेबी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। उन्हें फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है और न्यूरो की टीम द्वारा लगातार ऑब्सर्वेशन किया जा रहा है। राजवीर को हेड और स्पाइन इंजरी के कारण गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत को देखते हुए लगातार इलाज जारी है और उनके ठीक होने की दुआएं की जा रही हैं। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के उनके साथी और फैंस हॉस्पिटल में उनसे मिलने आ रहे हैं। राजवीर का एक्सीडेंट बहुत गंभीर था, लेकिन सभी लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।