PM Modi Video: ई तो बिहार बापीएम मोदी जब सात समंदर पार भोजपुरी चौताल पर झूम उठे
PM Modi Video: ई तो बिहार बापीएम मोदी जब सात समंदर पार भोजपुरी चौताल पर झूम उठे
PM Modi Trinidad and Tobago Visit Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे हैं. वहां उनका पारंपरिक भोजपुरी अंदाज में ग्रैंड वेलकम किया गया है. त्रिनिदाद और टोबैगो में ट्रेडिशनल कलाकारों ने भोजपुरी चौताल गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, एक ऐसा सांस्कृतिक जुड़ाव जो किसी और से अलग है! पोर्ट ऑफ़ स्पेन में भोजपुरी चौताल का प्रदर्शन देखकर बहुत खुशी हुई. त्रिनिदाद और टोबैगो और भारत, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों के बीच का जुड़ाव उल्लेखनीय है.