इस जमीन को बेचने किराये पर देने की इजाजत नहीं कश्मीर में PoK के दो आतंकियों की प्रॉपर्टी जब्त
उत्तर कश्मीर के सोपोर में पुलिस ने दो आतंकियों की संपत्तियां जब्त कर लीं. ये आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से ऑपरेट कर रहे थे. जब्त संपत्तियों के मालिक अर्शद अहमद और गुलाम हसन हैं. दोनों बारामूला के सोपोर के रहने वाले हैं और देशविरोधी गतिविधियों में शामिल थे. अर्शद अहमद की 4 कनाल 9 मरला जमीन और गुलाम हसन की 1 कनाल 1 मरला जमीन जब्त की गई है. पुलिस ने सोपोर थाने में दर्ज FIR के आधार पर कोर्ट के आदेश से ये कार्रवाई की. यह अटैचमेंट राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया. पुलिस का कहना है कि आतंकियों की संपत्ति जब्त करने का अभियान जारी रहेगा.
