जेड मोड़ टनल बनकर तैयार हर मौसम में टूरिस्ट सोनमर्ग पहुंच सकेंगे
जेड मोड़ टनल बनकर तैयार हर मौसम में टूरिस्ट सोनमर्ग पहुंच सकेंगे
श्रीनगर-सोनमर्ग मार्ग पर जेड-मोड़ सुरंग बनकर तैयार हो गई है. इसे इसलिए बनाया गया है कि ताकि सोनमर्ग में सभी मौसम में पर्यटक पहुंच सकें. ये टनल गगनगीर से सोनमर्ग तक सड़क को बाईपास करेगी. जिससे लोगों को पूरे साल हिल स्टेशन का दौरा करने की सुविधा मिलेगी. मौजूदा वक्त में सड़क का गगनगीर-सोनमर्ग खंड भारी बर्फबारी और हिमस्खलन के कारण बंद हो जाता है, जो हर साल इस इलाके में आते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के लिए यहां जाएंगे.