40 की उम्र के बाद भी बदल सकते हैं करियर खूब हैं ऑप्शन हर साल होगी बंपर कमाई

Midlife Career Change: कई सालों तक नौकरी करते-करते उससे मन उचट जाना स्वाभाविक है. कभी लोग अपने मन से जॉब चेंज कर लेते हैं तो कभी नौकरी से निकाले जाने पर मजबूरी में फील्ड बदलनी पड़ जाती है. अगर आप भी उम्र के 40वें पड़ाव पर नौकरी बदलने का फैसला ले रहे हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं.

40 की उम्र के बाद भी बदल सकते हैं करियर खूब हैं ऑप्शन हर साल होगी बंपर कमाई
नई दिल्ली (Midlife Career Change Ideas). भारत में बड़ी संख्या में लोग नौकरी कर रहे हैं. आज के दौर में नौकरी बचाए रखना आसान नहीं है. इसके लिए लगातार खुद को साबित करते रहना जरूरी है. ज्यादातर युवा 30-35 साल की उम्र तक करियर में सेटल हो जाते हैं. फिर कुछ सालों तक लगातार एक ही जैसा काम करने पर उन्हें बोरियत होने लगती है और उसके बाद वह करियर में चेंज की तैयारी में जुट जाते हैं. उम्र के 40वें पड़ाव पर नई नौकरी ढूंढना किसी चैलेंज से कम नहीं है. इस उम्र तक कोई कार की ईएमआई भर रहा होता है तो कोई घर की. किसी पर अपने परिवार की जिम्मेदारी होती है तो कोई अपने सपने पूरे करने के लिए बेचैन हो रहा होता है. ऐसे में नौकरी बदलना एक सेफ ऑप्शन नहीं माना जाता है. लेकिन अगर आप किसी भी वजह से नई नौकरी ढूंढ रहे हैं या करियर में बदलाव चाहते हैं तो जानिए कुछ टिप्स, जिनसे आपको मदद मिल सकती है. Midlife Career Options: क्या 40 की उम्र के बाद करियर बदल सकते हैं? 40-45 की उम्र में करियर बदलना न तो नई बात है और न ही बहुत बड़ी बात. अगर आप दृढ़निश्चय कर लें तो यह फैसला बहुत आसान हो सकता है. इस उम्र में करियर स्विच कर रहे हैं तो नीचे लिखी बातों को ध्यान में रखें. 1. आत्म-मूल्यांकन करें: अपने इंटरेस्ट, स्किल्स और वैल्यूज को रीइवैल्युएट करें. 2. नई चीजें सीखें: वक्त लगातार बदल रहा है. खुद को अपडेट करने के लिए नए कोर्स या स्किल्स सीखें. 3. नेटवर्किंग करें: अपने सेक्टर के लोगों से कनेक्शन बनाएं और उनके अनुभवों से सीखें. 4. एक्सपीरियंस से न घबराएं: इंटर्नशिप या फ्रीलांसिंग के जरिए अनुभव हासिल करें. इसमें उम्र को बाधा न बनाएं. 5. रिज्यूमे अपडेट करें: अपना रिज्यूमे और लिंक्डइन प्रोफाइल अपटुडेट रखें. यह भी पढ़ें- इन देशों में बहुत सस्ती है इंजीनियरिंग की पढ़ाई, बीटेक के लिए यहीं लें एडमिशन Career Options for 40 Plus: 40 की उम्र के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन 1. सलाहकार/कोच 2. शिक्षक/प्रशिक्षक 3. लेखक/संपादक 4. उद्यमी/व्यवसायी 5. डेटा विश्लेषक/विज्ञानी 6. डिजिटल मार्केटर 7. स्वास्थ्य और कल्याण पेशेवर 8. पर्यावरणविद् 9. गैर-लाभकारी पेशेवर 10. तकनीकी पेशेवर (प्रोग्रामर, डेवलपर आदि) यह भी पढ़ें- आप भी कर सकते हैं सरकारी नौकरी, नोट कर लें ये टिप्स, सुकून से कटेगी जिंदगी सेक्टर के हिसाब से जानें जॉब्स आप जिस सेक्टर में अभी नौकरी कर रहे हैं, उसी में ग्रोथ के लिए एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके लिए अगर ट्रेनिंग लेनी पड़े या किसी खास प्रोजेक्ट पर काम करना जरूरी हो तो आगे बढ़कर मेहनत करें. बिजनेस सेक्टर 1. सलाहकार/कोच 2. बिजनेस मैनेजर 3. प्रोडक्ट मैनेजर 4. प्रोजेक्ट मैनेजर 5. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग 1. अध्यापक/प्रोफेसर 2. प्रशिक्षक/कोच 3. ऑनलाइन कोर्स क्रिएटर 4. एजुकेशनल कंसल्टेंट 5. रिसर्चर यह भी पढ़ें- करियर को बर्बाद कर देंगी ये गलतियां, छूट जाएगी नौकरी, न मिलेगी मनचाही सैलरी Independent Enterprise: स्वतंत्र उद्यम 1. फ्रीलांस लेखन/संपादन 2. फ्रीलांस डिज़ाइन/विकास 3. प्रोफेशनल फोटोग्राफी 4. सलाहकार/कंसल्टेंट 5. ऑनलाइन व्यवसाय स्थापित करना सरकारी नौकरी 1. अधिकारी 2. नीति निर्माता (पॉलिसी मेकर) 3. पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर 4. शासन और प्रशासन 5. सामाजिक सेवाएं नॉन प्रॉफिट सेक्टर 1. सोशल वर्कर 2. पर्यावरणविद् 3. शिक्षा और स्वास्थ्य कार्यकर्ता 4. ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट 5. कम्युनिटी डेवलपमेंट वर्कर यह भी पढ़ें- बीटेक के बाद क्या करें? एमटेक, MBA से लेकर जानिए नौकरी तक के ऑप्शन ऑनलाइन करियर 1. डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट 2. सोशल मीडिया मैनेजर 3. ऑनलाइन टीचर 4. ई-कॉमर्स व्यवसायी 5. डेटा एनालिस्ट Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and careerFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 13:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed