VIDEO: मिलिंद सोमन-तेजस्वी सूर्या में मुकाबला किसने लगाए सबसे ज्यादा पुशअप्स
VIDEO: मिलिंद सोमन-तेजस्वी सूर्या में मुकाबला किसने लगाए सबसे ज्यादा पुशअप्स
Milind Soman Tejasvi Surya Pushup Challenge Video: दिल्ली में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के ‘नमो युवा रन’ कैंपेन की लॉन्चिंग के दौरान माहौल तब रोमांचक हो गया जब बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमन ने मंच पर ही पुशअप चैलेंज ले लिया. इस अनोखे मुकाबले में दोनों ने दमखम दिखाते हुए लगातार पुशअप्स लगाए, जिसे देख वहां मौजूद युवा तालियां बजाने लगे. कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री मंसुख मांडविया भी मौजूद थे. लॉन्च के मौके पर मिलिंद सोमन को इस कैंपेन का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया. इसका मकसद युवाओं को फिटनेस और रनिंग की ओर प्रेरित करना है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं... कौन जीता ये पुशअप्स का मुकाबला?