दक्षिण कश्मीर में तेंदुए का आतंक! शोपियां के गांव में दहशत पकड़ने पहुंची वाइल्डलाइफ टीम
दक्षिण कश्मीर में तेंदुए का आतंक! शोपियां के गांव में दहशत पकड़ने पहुंची वाइल्डलाइफ टीम
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के काशेव गांव में एक तेंदुए ने दहशत फैला दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेंदुआ रिहायशी इलाके में घूमता दिखा. सूचना मिलते ही वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची. तेंदुए को ट्रैंक्विलाइज (बेहोश) किया गया. वहीं, शोपियां के देविपोरा के सरबल इलाके में तेंदुए ने कई भेड़ों को मार डाला. गांव वालों ने वन विभाग से वहां एक पिंजरा लगाने की मांग की, ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके. स्थानीय लोग डरे हुए हैं. तेंदुआ कभी भी घरों में घुस सकता है, एक ग्रामीण ने कहा. वन विभाग की टीम सतर्क है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है.