Kishtwar Exclusive Video: तबाही और खौफनाक मंजरकैसे मलबों से ढूंढी जा रही जिंदगी देखिए ग्राउंड जी
Kishtwar Exclusive Video: तबाही और खौफनाक मंजरकैसे मलबों से ढूंढी जा रही जिंदगी देखिए ग्राउंड जी
Kishtwar Exclusive Video: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पद्दार क्षेत्र में चिशोती (चसोती) गांव में 14 अगस्त को दोपहर 12:25 बजे बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई. इस प्राकृतिक आपदा के कारण मचैल माता यात्रा मार्ग पर भूस्खलन और अचानक बाढ़ ने कई घरों, दुकानों, एक सुरक्षा चौकी, और सामुदायिक रसोई (लंगर) को बह गए. न्यूज18 इंडिया की ग्राउंड ज़ीरो से विशेष रिपोर्ट के अनुसार, इस आपदा में कम से कम 46 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो सीआईएसएफ जवान शामिल हैं, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं और 69 लोग लापता बताए जा रहे हैं. उनका रेस्क्यू ऑपरेशन पूरे जोर-शोर से चल रहा है, जिसमें भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, और स्थानीय स्वयंसेवी संगठन जैसे अबाबील और हिलाल वालंटियर्स शामिल हैं. लगभग 300 सैनिकों, 12 जेसीबी मशीनों, और मेडिकल को राहत कार्यों के लिए तैनात किया गया है। खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर का उपयोग संभव नहीं हो सका, जिसके चलते टीमें सड़क मार्ग से प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचीं। अब तक 167 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाला गया है, जिनमें 38 की हालत गंभीर है.