Heavy Rain: अरब सागर में हुई छोटी सी हलचल गुजरात में आ गई मुसीबत लोगों का रातों की उड़ गई नींद

Gujrat Rain Video: गुजरात के कई जिलों में रविवार रात से बेमौसम बारिश ने हंगामा मचा दिया है. सर्दी के मौसम में अचानक आई इस मॉनसून जैसी बारिश ने किसानों की नींद उड़ा दी. खेतों में खड़ी और कटी हुई फसलें पानी में डूब गईं, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया. पंचमहाल, खेडा, अमरेली, गीर सोमनाथ, भावनगर, बोटाद, नवसारी, वलसाड, डांग और साबरकांठा में जमकर पानी बरसा. कई वीडियो में दिख रहा है कि लोग भारी बारिश की वजह से सड़कों पर भरे पानी से दिक्कत का सामना कर रहे है.

Heavy Rain: अरब सागर में हुई छोटी सी हलचल गुजरात में आ गई मुसीबत लोगों का रातों की उड़ गई नींद