Goa Club Blast: गोवा में मौत का नाइट क्लब सिलेंडर ब्लास्ट में 23 मौत का जिम्मेदार कौन

Goa Club Blast Video: नॉर्थ गोवा के अर्पोरा में शनिवार देर रात एक क्लब में आग लगने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, आग आधी रात के आसपास बागा में रोमियो लेन के पास बर्च नाम के एक क्लब में लगी, जो तटीय राज्य के सबसे पॉपुलर बीच में से एक है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शक है कि आग आधी रात के आसपास सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी. कई फायर टेंडर मौके पर भेजे गए, और रविवार सुबह तक बचाव अभियान चलता रहा. मरने वालों में ज्यादातर क्लब में काम करने वाले कर्मचारी हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर उन 23 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है? क्या ऐसी घटना के बाद ही जांच के आदेश जारी करना सही है या फिर लाइसेंस जारी करते समय किसी भी क्लब या रेस्तरां की सारी सेफ्टी की जांच की जानी चाहिए?

Goa Club Blast: गोवा में मौत का नाइट क्लब सिलेंडर ब्लास्ट में 23 मौत का जिम्मेदार कौन