VIDEO: बांझन को पुत्री दे गणेश विसर्जन के दौरान एक मह‍िला ने क‍िया कुछ ऐसा होने लगी चर्चा

Ganesh Visarjan Viral Video: गणेश उत्सव का समापन देशभर में धूमधाम से हुआ और बप्पा को जयकारों के साथ विदा किया गया. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल गणेश विसर्जन के दौरान एक महिला ने पारंपरिक आरती की पंक्ति में बदलाव कर एक पोस्टर लेकर खड़ी हो गई. वीडियो में महिला “बांझन को पुत्र दे” की जगह “बांझन को पुत्री दे” का पोस्टर लिए नजर आ रही है. अब इस पोस्टर ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है. कोई इसे नारी शक्ति और समानता का संदेश बता रहा है तो कुछ इसे परंपरा से छेड़छाड़ मान रहे हैं. फिलहाल, वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और गणेश विसर्जन की खुशी के साथ यह चर्चा भी सुर्खियों में है.

VIDEO: बांझन को पुत्री दे गणेश विसर्जन के दौरान एक मह‍िला ने क‍िया कुछ ऐसा होने लगी चर्चा