यूपी के इस शहर में बनेगा फूड जोन शानदार भूल भुलैया भी होगी तैयार
यूपी के इस शहर में बनेगा फूड जोन शानदार भूल भुलैया भी होगी तैयार
Moradabad News: मुरादाबाद में अगले तीन माह में कंपनी बाग, बच्चा पार्क और पंचायत भवन के आसपास का क्षेत्र शहर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाएगा. नगर निगम प्रशासन करीब एक करोड़ रुपये की लागत से इन जगहों को सजाने-संवारने में जुट गया है.
मुरादाबाद/पीयूष शर्मा: मुरादाबाद (Moradabad ) के लोगों के लिए खुशखबरी है. आने वाले तीन महीनों के अंदर यहां नया आकर्षण का केंद्र बन जाएगा. शहर में नगर निगम प्रशासन करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से सजाने संवारने का फैसला लिया है. खानपान के स्टाल से लेकर बच्चों के मनोरंजन तक, हर एक साधन यहां उपलब्ध रहेगा. लोग इस जगह को अपनी यादों में संजोकर रखें, इसके लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा. बरसात के दिनों में जल निकास की समस्या के समाधान के लिए नाले के निर्माण काम भी शुरू कर दिया गया है.
फूड जोन के रूप में होगा विकसित
कंपनी बाग क्षेत्र में अभी भी कई स्थानों पर खानपान के ठेले लगे रहते हैं. जहां काफी लोग पहुंच कर विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखते हैं. चाट- टिक्की, आइसक्रीम और जूस समेत कई पेय पदार्थ भी यहां बिकते हैं. नगर निगम के डूडा कार्यालय में यह सभी वेंडर के रूप में पंजीकृत हैं. इनके लिए वेंडिंग जोन, फूड जोन आदि का निर्माण कर उन्हें एक लाइन में शिफ्ट किया जाएगा. दो स्थानों पर पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी.
फाउंडेशन बनाने का काम शुरू
कंपनी बाग पार्क से सटा बच्चा पार्क है. इसमें विभिन्न प्रकार के फूल पौधे व झूले पहले से ही लगे हैं. बच्चों के मनोरंजन को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से पार्क के एक साइड में भूल भुलैया बनाई जाएगी. इससे बच्चों का मनोरंजन हो पाएगा. निर्माण विभाग की ओर से इसके निर्माण के लिए फाउंडेशन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.
सेल्फी प्वाइंट हो रहा तैयार
निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कंपनी बाग स्थित पार्क के गेट के किनारे आकर्षक अंग्रेजी के अक्षरों में मुरादाबाद लिखकर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जा रहा है. इसके आसपास पर्याप्त जगह रहेगी. जहां खड़े होकर लोग अपनी सेल्फी आसानी से ले सकेंगे.
अधिकारियों ने क्या कहा
निगम अधिकारियों ने बताया कि कंपनी बाग पार्क में प्रतिदिन सुबह शाम काफी लोग टहलने आते हैं. लिहाजा पार्क के किनारे चहारदीवारी के सहारे दो मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया जाएगा. जल निकास के लिए दो मोटर चौड़ा नाला बनाया जा रहा है. जो कवर्ड रहेगा. दो मीटर नाले समेत चार मीटर का यह फुटपाथ रहेगा. इसके बाद दो मीटर की साइड पटरी सड़क के दोनों किनारे पर रहेगी. बीच-बीच में कुछ स्थान पर बैठने के लिए बेंच लगाए जाएंगे.
Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 13:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed