मंकीपॉक्स वायरस: कर्नाटक में मिला संदिग्ध केस लक्षण दिखने पर विदेशी नागरिक को आइसोलेशन में रखा

Monkeypox:  कर्नाटक में मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस मिला है. यह मरीज इथियोपिया का नागरिक है जिसमें लक्षण दिखने पर उसे निजी अस्पताल में आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति के नमूने को पुष्टि के लिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पुणे भेजा गया है.

मंकीपॉक्स वायरस: कर्नाटक में मिला संदिग्ध केस लक्षण दिखने पर विदेशी नागरिक को आइसोलेशन में रखा
हाइलाइट्सजांच के लिए भेजा गया संदिग्ध मरीज का सैंपलअफ्रीकी देश इथियोपिया का नागरिक है मरीज लक्षण दिखने पर मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है बेंगलुरु: कर्नाटक में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला सामने आया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मंकीपॉक्स संक्रमण के लक्षण वाले एक व्यक्ति को यहां एक निजी अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है. संदिग्ध मरीज इथियोपिया का नागरिक है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति के नमूने को पुष्टि के लिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पुणे भेजा गया है. अफ्रीकी नागरिक को अस्पताल में पृथक-वास में रखा गया है, जहां उसे गुर्दे की समस्या सहित अन्य रोगों के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘गुर्दे संबंधी बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित 55 वर्षीय इथियोपियाई नागरिक जुलाई के पहले सप्ताह में आया था और हाल ही में उसके शरीर में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखाई दिए.’’ स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने संवाददाताओं से कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह कोई जानलेवा बीमारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मंकीपॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि, हमें कुछ एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है. अगर ऐसा (मंकीपॉक्स संक्रमण) होता भी है तो उसका इलाज उपलब्ध है. इससे मृत्यु नहीं होती है. मौत की आशंका बेहद कम होती है.’’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: MonkeypoxFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 22:10 IST