नई दिल्ली: मोहम्मद जुबैर ने अपने खिलाफ यूपी में दर्ज सभी 6 FIR रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. ज़ुबैर की वकील ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के सामने याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर बाद याचिका पर सुनवाई करेगा. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जुबैर की याचिका पर शीर्ष अदालत में आज सुनवाई का विरोध किया. मोहम्मद जुबैर की वकील ने कहा की उनके मुवक्किल को सुप्रीम कोर्ट से यूपी के एक मामले में जमानत मिल चुकी है, उसके बाद एक के बाद एक, कई मुकदमे दर्ज हुए और हर मामले में मोहम्मद जुबैर को न्यायिक हिरासत में भेजा रहा है. उसकी जान को खतरा है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप up24x7news.comHindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.up24x7news.com.com पर…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 14:55 IST