Mission Swachhta aur Paani: योगी आदित्यनाथ बोले- नागरिकों को खुद में बदलाव लाने की जरूरत
Mission Swachhta aur Paani: योगी आदित्यनाथ बोले- नागरिकों को खुद में बदलाव लाने की जरूरत
Mission Swachhta aur Paani: नेटवर्क 18 और हार्पिक के टेलीथॉन मिशन स्वच्छता और पानी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद बहुत कीमती है और नागरिकों में बदलाव लाने की जरूरत है.
हाइलाइट्सटेलीथॉन ‘मिशन स्वच्छता और पानी’ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल रूप से हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीवन को आसान और स्वस्थ बनाने के लिए पानी जरूरी.यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पानी के संरक्षण के लिए आम जागरूकता बहुत जरूरी है.
मुंबई. देश के प्रमुख मीडिया समूह Network18 और हार्पिक (Harpic) की तरफ से वर्ल्ड टायलेट डे के मौके पर आयोजित 8 घंटे के भव्य टेलीथॉन ‘मिशन स्वच्छता और पानी’ में डिजिटल रूप से हिस्सा लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद बहुत कीमती है. जीवन को आसान और स्वस्थ बनाने के लिए आम जागरूकता बहुत जरूरी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टेलीथॉन में कहा कि ‘मैं इस अभियान के लिए नेटवर्क 18 को बधाई देता हूं… पानी की एक-एक बूंद बहुत कीमती है, जीवन को आसान और स्वस्थ बनाने के लिए आम जागरूकता बहुत जरूरी है.’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘पृथ्वी मां को भी स्वच्छता के माध्यम से सम्मान देने की आवश्यकता है. यह सभी का कर्तव्य है कि वे इस अभियान में योगदान दें और जल संरक्षण का समर्थन करें.’ उन्होंने कहा कि पानी की कमी आने वाले समय में एक बड़ा खतरा बन सकती है. पानी को बचाने के लिए नागरिकों की सोच में बदलाव लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए गांवों में अमृत सरोवर अभियान चल रहा है. नमामि गंगे परियोजना ने जल नदियों को पुनर्जीवित करने में मदद की. इसके परिणाम गंगा में डॉल्फ़िन के फिर से बढ़ने के रूप में दिखाई दे रहे हैं.
Mission Swachhta Aur Paani टेलीथॉन में बोले अमिताभ कांत: स्वच्छता पर केवल भारत ने इतने बड़े पैमाने पर काम किया
Network 18 और हार्पिक की तरफ से आयोजित टेलीथॉन ‘मिशन स्वच्छता और पानी’ में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मिशन स्वच्छता और पानी कोई साधारण पहल नहीं है. यह न केवल मानव जाति बल्कि सभी जीवित प्राणियों के प्रति देश के भीतर जिम्मेदारी की भावना स्थापित करेगा. नेटवर्क 18 और हार्पिक के मिशन स्वच्छता और पानी टेलीथॉन में नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि देश में शौचालय बनाने और खुले में शौच को समाप्त करने का मिशन पहली बार ग्रामीण विकास एजेंडा को आकार दे रहा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता वास्तव में पर्यावरण की मदद करती है. यह जीवन और समाज को प्रभावित करता है. लगभग 25 मिलियन लोगों को नल का पानी उपलब्ध कराया गया है. कांत ने कहा कि बदलाव लाने के लिए शौचालय बनाना विकास की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Mission PaaniFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 14:21 IST