यूएन में अफगानिस्तान पर बयान देकर बुरे फंसे शहबाज शरीफ तालिबानी नेता बोले- माफी मांगें पाकिस्तानी PM

Shahbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान ‘अफगानिस्तान आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह है‘ के बाद तालिबान शासन भड़क गया है. काबुल में तालिबान शासन ने संयुक्त राष्ट्र में अपने बयान के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बिना शर्त माफी की मांग की है. उन्होंने कहा- ‘हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान को खारिज करते हैं. उनका यह बयान अनुचित और निंदनीय है.

यूएन में अफगानिस्तान पर बयान देकर बुरे फंसे शहबाज शरीफ तालिबानी नेता बोले- माफी मांगें पाकिस्तानी PM
काबुल. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान ‘अफगानिस्तान आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह है‘ के बाद तालिबान शासन भड़क गया है. काबुल में तालिबान शासन ने संयुक्त राष्ट्र में अपने बयान के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बिना शर्त माफी की मांग की है. उन्होंने कहा- ‘हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान को खारिज करते हैं. उनका यह बयान अनुचित और निंदनीय है. पाकिस्तान को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.‘ तालिबान के एक शीर्ष सूत्र ने न्यूज 18 को अपनी नाराजगी को लेकर जानकारी दी है. तालिबान के नेता ने कहा- ‘हमारे निजी दोस्त शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में पूरी दुनिया को बताया कि अफगानिस्तान आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह है. अफगानिस्तान दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है. यह और कुछ नहीं बल्कि अपमान है.‘ शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए शरीफ का भाषण पिछले साल के बाद आया, जब पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री खान ने अफगानिस्तान में तत्कालीन तालिबान शासन के बारे में आशावाद व्यक्त किया था और महासभा को नई सरकार को अलग नहीं करने का आह्वान किया था. एक साल बाद संयुक्त राष्ट्र के किसी भी सदस्य देश ने तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है. शरीफ ने अपनी मौजूदा सरकार का सीधे तौर पर जिक्र करने से परहेज करते हुए कहा- ‘पाकिस्तान भी एक ऐसा अफगानिस्तान देखना चाहेगा जो अपने और दुनिया के साथ शांति से हो और जो अपने सभी नागरिकों का सम्मान करता हो और उनका पालन-पोषण करता हो. बिना लिंग, जातीयता और धर्म की परवाह किए.‘ अपने दोपहर के भाषण के दौरान शरीफ ने क्षेत्रीय अस्थिरता और आतंकवाद के बारे में भी विस्तार से बात की, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को ‘प्रमुख शिकार‘ कहा. इस्लामाबाद और तालिबान के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ संबंधों के बावजूद हाल के महीनों में तनाव बढ़ गया है. मुख्य रूप से सीमा मुद्दों पर और हाल ही में इस आरोप पर कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में टारगेट कर हमला करने के लिए अमेरिकी ड्रोन द्वारा अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति दी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Afganistan, Pakistan news, Taliban afghanistanFIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 19:32 IST