महिला ग्राम प्रधान ने बदल दी गांव की तस्वीर सचिवालय भवन में मिल रहा लाभ

Mirzapur News: मिर्जापुर जिले में एक महिला ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों को लाभ लेने के लिए प्रेरित करने के लिए सचिवालय में सेल्फी पॉइंट बनाया गया है. जहां ग्रामीण मॉडल सचिवालय में सुविधाओं का लाभ लेने के बाद सेल्फी ले सकेंगे. जहां महिला ग्राम प्रधान की चारों तरफ तारीफ हो रही है.

महिला ग्राम प्रधान ने बदल दी गांव की तस्वीर सचिवालय भवन में मिल रहा लाभ
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में महिला ग्राम प्रधान ने कमाल कर दिया है. ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सुविधाओं का लाभ देने के लिए मॉडल सचिवालय बनाया गया है. मॉडल सचिवालय का लाभ लेने के लिए ग्राम प्रधान ने एक अनोखा प्रयोग करते हुए सेल्फी पॉइंट भी बनाया है. सचिवालय में आने वाले ग्रामीण अपना काम कराने के बाद सेल्फी भी ले सकेंगे. गांव के साथ पर्यावरण को सहेजने के लिए ग्राम प्रधान की ओर से की गई पहल सार्थक साबित हो रही है. मिर्जापुर जिले के सिटी विकास खंड अंतर्गत बरकछा कलां गांव में मॉडल सचिवालय बनाया गया है. सचिवालय में बैंक सखी, किसान सेवा केंद्र, सहज जन सेवा केंद्र व बीज भंडार बनाएं गए हैं. प्लास्टिक को इधर-उधर कोई न फेंकने पाएं, इसके लिए प्लास्टिक बैंक बनाया गया है. सचिवालय पर आने वाले ग्रामीणों के लिए शौचालय के साथ पेयजल की व्यवस्था की गई है. बरकछा कलां के प्रसिद्ध मिठाई गुलाब जामुन व जिले के पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी दी गई है. पूरा सचिवालय सीसीटीवी कैमरे से लैस है. व्यवस्था में बदलाव के बाद ग्रामीण इसका लाभ ले रहे हैं. सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं ग्रामीण ग्राम प्रधान गुलशन देवी ने बताया कि मॉडल सचिवालय बन जाने के बाद ग्रामीण इसका लाभ ले रहे हैं. सचिवालय के बदलाव को लेकर किए गए प्रयास पूरे हो गए. अनोखा प्रयोग करते हुए सचिवालय में हमने सेल्फी पॉइंट बनाया है. सुविधाओं का लाभ लेने के बाद ग्रामीण सेल्फी भी लेते हैं. पूरे सचिवालय की तस्वीर बदल गई है.  साथ ही पहले से अच्छी सुविधा मिल रही है. पहले बदहाल पड़ा रहता था सचिवालय ग्राम पंचायत सदस्य अभिषेक तिवारी ने बताया कि आज से पहले जब यहां आया करते थे तो जरूरी सुविधाएं नहीं रहती थी. ग्राम प्रधान के नेतृत्व में हम लोगों का प्रयास था कि यहां के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय न जाना पड़े और लगभग 85 प्रतिशत सुविधाओं का लाभ मिल सके. इसके लिए मॉडल सचिवालय के तौर पर विकसित किया गया है. सचिवालय में मौजूद सेल्फी पॉइंट न सिर्फ गांव के विकास को बयां करता है, बल्कि वृक्षों के संरक्षण को लेकर भी संदेश देता है. सारी सुविधाओं का मिल रहा लाभ ग्रामीण श्याम सुंदर मौर्य ने बताया कि पहले से तस्वीर बदल गई है. पहले हमें सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सीएचसी पर जाना पड़ता था. हमें आय, जाति, निवास बनवाना हो या बैंक और कृषि का कार्य हो. सभी काम एक ही जगह हो जाता है. सचिवालय में बनाया गया सेल्फी पॉइंट बड़ा संदेश दे रहा है कि वृक्षों की रक्षा करें और अपने प्राचीन धरोहरों का संरक्षण करें. वर्तमान सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है. Tags: Local18, Mirzapur City News, Mirzapur News Today, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 09:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed