मिर्जापुर: मां विंध्यवासिनी धाम की सुरक्षा को और अधिक पुख्ता करने के लिए पुलिस पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का उपयोग कर रही है. नवरात्रि से पहले, धाम परिसर में तीन अत्याधुनिक एआई कैमरे लगाए जा रहे हैं जो अपराधियों की पहचान करने में मदद करेंगे. इन कैमरों का डेटा अपराधियों की तस्वीरों और अन्य आंकड़ों से सुसज्जित होगा, जिससे अपराधी कैमरे की निगरानी में आते ही कंट्रोल रूम को तुरंत अलर्ट भेजा जा सकेगा.
194 नए कैमरे लगाए गए
विंध्यधाम और इसके कॉरिडोर परिसर, अष्टभुजा और कालीखोह में कुल 194 नए कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं, जिसमें तीन एआई कैमरे और छह पीटीसी (पैन-टिल्ट-ज़ूम) कैमरे शामिल हैं. धाम में उच्च स्तरीय निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जो सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स की निगरानी करेगा. यहां लगाए जा रहे कैमरे चार मेगाफिक्सल के होंगे, जो कंट्रोल रूम को उच्च गुणवत्ता की फुटेज भेजेंगे.
एआई तकनीक का प्रयोग
एसपी सिटी नितेश सिंह के अनुसार, धाम के एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर लगाए गए एआई कैमरे अपराधियों की पहचान करेंगे और स्वचालित अलर्ट कंट्रोल रूम भेजेंगे. इन कैमरों के डाटाबेस में अपराधियों की तस्वीरें पहले से अपलोड होंगी, जिससे पुलिसकर्मी तुरंत कार्रवाई कर सकेंगे. यह प्रणाली परीक्षण के रूप में अगले 10 दिनों में पूरी तरह से स्थापित कर दी जाएगी.
PICS: 12 महीने खुलते हैं उत्तराखंड के ये 5 प्रसिद्ध मंदिर, एक पर तो NASA भी शोध कर चुका है
सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे
एसपी सिटी ने यह भी बताया कि छह पीटीसी कैमरे, जो अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं, धाम की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. नवरात्रि के दौरान सुरक्षा मजबूत की जाएगी और कैमरों का नियमित उपयोग भी होगा. पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.
Tags: Local18, Mirzapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 11:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed