कहां से आया था भारत जोड़ो का आइडिया कैसे हुआ शुरू राहुल ने US में बताया
Rahul Gandhi in America: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जब भारत जोड़ो यात्रा का ऐलान किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता से लेकर आम आदमी तक सब हैरान थे. सब के जहन में यही सवाल था कि आखिर राहुल के भारत जोड़ो यात्रा का मकसद क्या है. राहुल गांधी के मन में ऐसा आइडिया कहां से आया. अब राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर हैं तो उन्होंने यहां इसका जवाब दिया है.

कहां से आया भारत जोड़ो यात्रा का आइडिया?
उन्होंने आगे कहा कि ‘फिर अचानक, हमें यह विचार आया: अगर मीडिया आम लोगों तक नहीं पहुंच रहा है और संस्थाएं हमें लोगों से नहीं जोड़ रही हैं, तो सीधे उनके पास जाएं. ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका था, पूरे देश में पैदल चलना. और इसलिए, हमने यही किया. मैं आपको बता दूं, शुरुआत में मुझे घुटने में तकलीफ थी. पहले 3-4 दिनों तक, मैंने सोचा, मैंने क्या कर दिया? क्योंकि जब आप सुबह उठते हैं और कहते हैं, मैं 10 किलोमीटर दौड़ूंगा, तो यह ठीक है. लेकिन जब आप उठते हैं और कहते हैं, मैं 4,000 किलोमीटर चलूंगा, तो यह पूरी तरह से अलग लक्ष्य है.
कैसे हुआ शुरू?
LOP ने आगे कहा कि ‘ऐसे क्षण थे, जब मैंने सोचा, ‘यह बहुत बड़ी बात है.’ लेकिन आश्चर्यजनक रूप से, यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था. और इसने मेरे काम के बारे में सोचने के तरीके को मौलिक रूप से बदल दिया. मैं कहूंगा कि इसने राजनीति को देखने के मेरे तरीके, हमारे लोगों को देखने के मेरे तरीके, उनके साथ संवाद करने के तरीके और उनकी बातों को सुनने के मेरे तरीके को पूरी तरह से बदल दिया. यह सिर्फ़ मैं ही नहीं था, यात्रा में कई लोग शामिल थे. हम सभी के लिए, सबसे शक्तिशाली चीज जो स्वाभाविक रूप से हुई, जिसकी हमने योजना भी नहीं बनाई थी, वह थी राजनीति में प्रेम के विचार का परिचय.’
उन्होंने आगे कहा ‘यह अजीब है क्योंकि अगर आप ज़्यादातर देशों में राजनीतिक चर्चा को देखें, तो आपको प्रेम शब्द कभी नहीं मिलेगा. यह उस संदर्भ में मौजूद ही नहीं है. आपको नफरत, गुस्सा, अन्याय, भ्रष्टाचार – ये सभी शब्द मिलेंगे – लेकिन शायद ही कभी ‘प्रेम’ शब्द मिलेगा. भारत जोड़ो यात्रा ने वास्तव में उस विचार को भारतीय राजनीतिक प्रणाली में पेश किया, और मैं इस बात से चकित हूं कि यह विचार कितनी अच्छी तरह काम कर रहा है.’
Tags: Bharat Jodo Yatra, Rahul gandhi