वे अपने देश से प्यार करते हैं और ट्रंप ने पुतिन-जिनपिंग की क्यों की तारीफ

Donald Trump Interview With Elon Musk: एक्स के मालिक एलन मस्क के साथ आज यानी मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू हुआ. डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में कमला हैरिस और जो बाइडन पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जो बाइडन की वजह से ही चीन, रूस और उत्तर कोरिया साथ आए.

वे अपने देश से प्यार करते हैं और ट्रंप ने पुतिन-जिनपिंग की क्यों की तारीफ
Elon Musk Donald Trump Interview: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को इंटरव्यू दिया है. एलन मस्क के साथ इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन और चीन के शी जिनपिंग के बारे में बात की. साथ ही जो बाइडन को मनभर सुनाया. डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग की तारीफ की और कहा कि वे अपने देश से प्यार करते हैं. यह एक अलग तरह का प्यार है. उन्होंने कहा कि अमेरिका को उनसे निपटने के लिए एक मजबूत राष्ट्रपति की जरूरत है. इतना ही नहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि जो बाइडन की वजह से ही चीन, रूस और उत्तर कोरिया एक साथ आए. ‘चीन-रूस से निपटने को मजबूत राष्ट्रपति की जरूरत’ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि ‘ वे ‘गेम’ में टॉप पर हैं और अमेरिका को उनसे निपटने के लिए एक मजबूत राष्ट्रपति की जरूरत है. वे अपने देश से प्यार करते हैं, ये प्यार का एक अलग ही फॉर्म है.’ ट्रंप ने दावा किया, ‘मेरी व्लादिमीर पुतिन के साथ बहुत अच्छी पटती थी और वो मेरा सम्मान करते थे. हम यूक्रेन के बारे में बात करते थे. यूक्रेन उनकी आंखों का तारा था. लेकिन मैंने उन्हें यूक्रेन पर हमला न करने के लिए कहा था.’ ‘ट्रंप ने बाइडन को खूब सुनाया डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को ‘स्लीपी जो’ कहकर तंज कसा. उन्होंने दावा किया कि अगर बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं होते तो रूस, यूक्रेन पर कभी हमला नहीं करता. ट्रंप ने आगे कहा कि नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन के साथ उनकी अच्छी बनती थी. उन्होंने अपने फेमस ‘रॉकेट मैन’ वाले ट्वीट को याद किया. उन्होंने किम जोंग उन से कहा था कि उनका ‘बड़ा लाल बटन’ उत्तर कोरियाई नेता के मुकाबले ज्‍यादा अच्छा काम करता है. दरअसल, यहां ट्रंप वाशिंगटन और प्‍योंगयांग के परमाणु हथियारों की तुलना कर रहे थे. क्यों इंटरव्यू में हुई देरी? इससे पहले तकनीकी खराबियों के चलते डोनाल्ड ट्रंप का एलन मस्क के साथ इंटरव्यू तय समय से 40 मिनट से अधिक देर से शुरू हुआ. एलन मस्क ने इसके लिए डीडीओएस अटैक (DDoS) को ज़िम्मेदार ठहराया. डीडीओएस अटैक एक तरह का साइबर अटैक होता है, जिसमें सर्वर या नेटवर्क को ट्रैफिक से भर दिया जाता है ताकि उसे बंद किया जा सके. हालांकि, उनके इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है. Tags: Donald Trump, Elon Musk, US News, Vladimir PutinFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 07:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed