क्या आर्ट्स स्ट्रीम वाले MBA कर सकते हैं बस पास कर लें ये 5 एंट्रेंस एग्जाम
क्या आर्ट्स स्ट्रीम वाले MBA कर सकते हैं बस पास कर लें ये 5 एंट्रेंस एग्जाम
MBA Courses: मास्टर्स कोर्स के लिए एमबीए को बेस्ट माना जाता है. किसी भी फील्ड या स्ट्रीम के स्टूडेंट्स एमबीए कॉलेज में एडमिशन लेकर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल कर सकते हैं. कॉमर्स के साथ ही आर्ट्स और साइंस स्ट्रीम वालों के लिए भी एमबीए कोर्स बेस्ट माना जाता है.
लनई दिल्ली (MBA Courses for Arts). देश-विदेश में एमबीए के कई कॉलेज हैं. हर साल बड़ी संख्या में ग्रेजुएट्स एमबीए कोर्स में एडमिशन लेते हैं. आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स.. किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स एमबीए कर सकते हैं. कई स्टूडेंट्स को लगता है कि यह कोर्स सिर्फ कॉमर्स स्ट्रीम वालों के लिए बेस्ट रहता है, जोकि गलत है. वहीं, कुछ स्टूडेंट्स मैथ और इकोनॉमिक्स के डर से भी इसे स्किप कर देते हैं. बता दें कि आप किसी भी स्ट्रीम से हो, एमबीए में आपको कोई परेशानी नहीं होगी.
एमबीए (Master Of Business Administration) 2 साल का मास्टर डिग्री कोर्स है. इसे 6-6 महीनों के 2 सेमेस्टर में बांटा गया है. एमबीए सिलेबस में बिजनेस और मार्केटिंग के बेसिक्स और एडवांस टॉपिक्स शामिल रहते हैं. एमबीए करने के लिए 12वीं में किसी खास स्ट्रीम से पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है. मैथ, साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स, किसी भी विषय वाले एमबीए में एडमिशन ले सकते हैं. हालांकि कॉमर्स वालों के लिए एमबीए के विषयों को समझना आसान होता है.
MBA Admission: एमबीए में एडमिशन कैसे मिलेगा?
मैनेजमेंट के टॉप कॉलेज में एडमिशन हासिल करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम (MBA Entrance Exams) पास करना जरूरी है. CAT/MAT/GMAT/XAT/CMAT जैसे एंट्रेंस एग्जाम एमबीए के लिए बेस्ट माने जाते हैं. एमबीए कोर्स कई तरह का होता है, फुल टाइम, पार्ट टाइम, ईएमबीए, वीकेंड एमबीए, सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स आदि. स्टूडेंट्स 12वीं के बाद 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स भी कर सकते हैं (MBA Courses). इसमें बीबीए और एमबीए, दोनों की डिग्री मिलती है.
यह भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के टॉप एमबीए कॉलेज, लिस्ट में IIM भी है शामिल
MBA Courses for Arts Students: आर्ट्स स्ट्रीम वालों के लिए एमबीए कोर्स
आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं या ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एमबीए में कई ऑप्शन हैं-
1. एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (MBA in Human Resource Management): यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है, जो मानव संसाधन प्रबंधन में रुचि रखते हैं.
2. एमबीए इन मार्केटिंग मैनेजमेंट (MBA in Marketing Management): मार्केटिंग और ब्रांडिंग जैसे क्षेत्रों में दिलचस्पी रखने वाले एमबीए की इस स्ट्रीम में एडमिशन ले सकते हैं.
3. एमबीए इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट (MBA in Financial Management): फाइनेंस और अकाउंटिंग में दिलचस्पी है तो इस एमबीए कोर्स में एडमिशन लेकर करियर को नई दिशा दे सकते हैं.
4. एमबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस (MBA in International Business): जो स्टूडेंट्स इंटरनेशनल ट्रेड और ग्लोबल मार्केट में रुचि रखते हैं, वह इसमें एडमिशन ले सकते हैं.
5. एमबीए इन मीडिया मैनेजमेंट (MBA in Media Management): मीडिया और कम्युनिकेशन में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स इस कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं.
इन कोर्सेस के अलावा आर्ट्स स्ट्रीम वाले एमबीए इन आईटी, एमबीए इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट, एमबीए इन सस्टेनेबल मैनेजमेंट जैसे कोर्सेस में भी एडमिशन ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- गूगल की टॉप एंट्री लेवल जॉब्स, फ्रेशर्स के लिए हैं बेस्ट, बस चाहिए यह डिग्री
Tags: Career Guidance, Career Tips, Entrance exams, Top management collegeFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 10:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed